हमें पता है कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का होना चाहिए पालन-अमेरिका

Lahore Protest News: पाकिस्तान के लाहौर में इमरान खान की गिरफ्तारी मामले में 9 मई को जबरदस्त धरना प्रदर्शन हुआ था। धरना- प्रदर्शन में शामिल करीब 5 हजार लोगों के खिलाफ सैन्य अदालतों में केस चलाया जा रहा है।

मैथ्यू मिलर

Lahore Protest News: पाकिस्तान के लाहौर में 9 मई को धरना प्रदर्शन के बाद सियासत गरम है। इस तरह की खबरें आ रही हैं कि जो लोग तोड़फोड़ में कथित तौर पर लिप्त पाए गए हैं उनके खिलाफ सैन्य अदालत में केस चलेगा। इस मामले में अमेरिका की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका का अनुरोध है कि जिन लोगों के खिलाफ केस चलाया जा रहा है, उनके साथ संविधान में लिखित अधिकारों के साथ साथ लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन किया जाए। बता दें कि करीब 5 हजार लोग जेल में हैं और यह कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमें पता है कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है।

लोकतांत्रिक सिद्धांतों का हो पालन

मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम पहले से जो कहते आए हैं उसका पालन होना चाहिए।द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले 12 जून को, पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने 9 मई के दंगाइयों के खिलाफ सेना अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई का आह्वान करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रस्ताव पेश किया, जिसमें मांग की गई कि 9 मई की घटना के दोषियों पर मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाए.
End Of Feed