'हम युद्ध का नहीं, संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं', ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी; पढ़ें बड़ी बातें

BRICS summit: पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में युद्ध को लेकर भारत की नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि हम युद्ध का नहीं, संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। रूस में मौजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को द्विपक्षीय बैठक करेंगे। ये बातचीत कई मायने में खास होगी।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

World News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य देशों के नेताओं की मेजबानी की। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खाद्य, ऊर्जा, स्वास्थ्य और जल क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करना और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण सभी देशों के लिए प्राथमिकता वाले मुद्दे हैं।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम युद्ध का नहीं, संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने मिलकर कोविड को हराया, उसी तरह हम सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध भविष्य के लिए नए अवसर सृजित करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

आतंकवाद के मुद्दे पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि हम सभी को आतंकवाद और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए दृढ़ता और सर्वसम्मति से सहयोग करना होगा। आतंकवाद की चुनौती पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दे पर दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देशों के युवाओं में कट्टरपंथ को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए।

End Of Feed