पाकिस्तान पर ईरानी मिसाइल हमले को लेकर भारत ने कहा- हम आत्मरक्षा की कार्रवाइयों को समझते हैं
Iran Attacks Pakistan: मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के प्रति हमारी अब तक कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है।
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ईरान का हमला
Iran Attacks Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए ईरान के घातक मिसाइल हमले पर भारत ने अपनी संयत और सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। भारत ने बुधवार को कहा कि वह देशों द्वारा अपनी आत्मरक्षा में की जाने वाली कार्रवाइयों को वह समझता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है और इस बात पर जोर दिया कि भारत आतंकवाद के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति से समझौता नहीं करेगा।
कहा- यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला
उन्होंने दोहराया कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है। प्रवक्ता ने पाकिस्तान में ईरानी मिसाइल हमले पर मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के प्रति हमारी अब तक कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रही है। देश अपनी रक्षा के लिए जो कार्रवाई करते हैं, उसे हम समझते हैं। विदेश मंत्रालय का बयान ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक सदस्य की पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के अशांत दक्षिण-पूर्वी प्रांत में गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ घंटों बाद आया।
जैश उल-अदल के दो ठिकानों पर हमला
बता दें कि ईरान ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक आतंकवादी समूह के ठिकानों पर अभूतपूर्व मिसाइल और ड्रोन हमले किए। ईरान ने मंगलवार को बलूचिस्तान में आतंकवादी समूह जैश उल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया था। सरकारी ईरानी मीडिया ने कहा कि सटीक मिसाइल और ड्रोन हमले सुन्नी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल (ईरान में जैश अल-धुलम के रूप में जाना जाता है) के दो ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे। ईरान ने दावा किया कि उसके मिसाइल हमलों का लक्ष्य उसके क्षेत्र पर हमलों में शामिल आतंकवादी समूहों को निशाना बनाना था, लेकिन पाकिस्तान ने उसकी सफाई को खारिज कर दिया है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए हवाई हमले की कड़ी निंदा की है।
पाकिस्तान बिफरा, राजदूत को वापस बुलाया
पाकिस्तान ने हमले की पुष्टि करते हुए दावा किया कि हमले में दो बच्चे मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इसे ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जैश उल-अदल ने पहले पाकिस्तान के साथ लगती सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए थे। एक दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों पर तेहरान के हवाई हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भी बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और सभी उच्च-स्तरीय यात्राओं को निलंबित कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited