हिजबुल्लाह को ऐसे झटके देंगे, जो सपने में भी न सोचे होंगे...ईरान का भी हश्र होगा ऐसा- इजरायली PM ने चेताया

नेतन्याहू के अनुसार, "ईरान विभिन्न मोर्चों पर इजरायल के खिलाफ आक्रामकता की धुरी का नेतृत्व कर रहा है। इजरायल अपने देश के लोगों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने से नहीं कतराएगा।"

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। (फाइल)

यरूशलम पर हमले के खिलाफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह और ईरान को कड़े लहजे में चेताया है। उन्होंने कहा है कि वह उन्‍हें ऐसा सबक स‍िखाएंगे, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। तेल अवीव में शनिवार (30 दिसंबर, 2023) रात पत्रकारों से वह बोले कि गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध महीनों तक जारी रहेगा।

उनके मुताबिक, हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई की की योजनाओं को मंजूरी दे दी गई है। अगर हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ अपनी लड़ाई का विस्तार किया, तो भारी जवाबी कार्रवाई होगी। उत्तरी सीमा पर - हम हिजबुल्लाह के खिलाफ भारी हमले कर रहे हैं, कई आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं और दुश्मन की क्षमताओं को नष्ट कर रहे हैं।

Benjamin Netanyahu with Soldiers

तस्वीर साभार : AP
End Of Feed