खेरासान से पीछे हटने को रूस की हार के रूप में दिखा रहा पश्चिमी मीडिया, जानिए क्या है प्रोपगैंडे का सच

Ukraine Russia war : दरअसल रूस-यूक्रेन महायुद्ध में नया मोड़ आ गया है। यूक्रेन में रूसी सेना के कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन ने रशियन सरकारी टीवी पर खेरसॉन से सैनिकों की वापसी की घोषणा कर दी और कहा कि रूसी सैनिक पूरी तरह से निप्रो नदी के पश्चिमी तट से पीछे हटेंगे।

खेरासान से पीछे हटी है रूस की सेना।

Ukraine Russia war : यूक्रेन से लेकर अमेरिका और NATO अब तक रूसी परमाणु हमले के खौफ से सहमे हुए थे। अब खेरसॉन से रूसी सेना के पीछे हटने के फैसले ने उन्हैं हैरत में डाल दिया है। वो दिखावे के तौर पर भले ही इसे पुतिन की पहली हार के रूप में दिखा रहे हैं। अपनी जीत बता रहे हैं लेकिन भीतर ही भीतर डरे भी हुए हैं कि खेरसॉन से रूसी सेना का पांव उखड़ने के बाद पुतिन कौन से घातक शिकारी दांव चलने वाले हैं।

एंटी पुतिन वर्ल्ड लीडर्स जश्न मना रहे

रूस-यूक्रेन वॉर से जुड़ी दुनिया की ये वो हेडलाइंस हैं जिस पर एंटी रशिया और एंटी पुतिन वर्ल्ड लीडर्स जश्न मना रहे हैं और अपनी विजय गाथा सुना रहे हैं। पुतिन की पलटन ने यूक्रेन से कब्जाए गए इलाके खेरसॉन से वापसी का फैसला क्या किया, यूक्रेन से लेकर अमेरिका और NATO देशों ने डींगे हांकनी शुरू कर दी कि खेरसॉन शहर रूसी सेना नदी के पूर्वी किनारे पर वापस आ रही है।

End Of Feed