Titanic का मलबा देखने समुद्र में गए 2 धनकुबेर सहित 5 यात्री लापता, सिर्फ 30 घंटे की ऑक्सीजन बाकी

ये लोग एक सदी से भी अधिक समय पहले डूबे जहाज टाइटैनिक के मलबा देखने निकले थे। लेकिन यात्रा के दौरान इस पनडुब्बी से बाकी लोगों का संपर्क टूट गया।

Titan submersible

Titan submersible

Missing Titan Submarine: अटलांटिक महासागर में टाइटन पनडुब्बी के रहस्यमय ढंग से गायब होने की खबर सुर्खियों में है। पिछले कुछ दिनों से इसका संपर्क ग्राउंड स्टाफ से टूट गया है। टाइटन सबमर्सिबल के पांच यात्रियों को तलाश करने की जद्दोजहद लगातार जारी है। टाइटन में पांच लोग सवार हैं जिनमें दो बेहद अमीर यात्री भी हैं। ये लोग एक सदी से भी अधिक समय पहले डूबे जहाज टाइटैनिक के मलबा देखने निकले थे। लेकिन यात्रा के दौरान इस पनडुब्बी से बाकी लोगों का संपर्क टूट गया और इन पांचों का अब तक कोई सुराग नहीं है।

ये भी पढ़ें- टाइटैनिक बनेगा अरबपतियों का काल, पाकिस्तान सहित इस देश के धनकुबेर हैं फंसे

टाइटन में सवार थे बेहद अमीर पांच लोग

टाइटन सबमर्सिबल में पांच लोग सवार थे और ये सभी बेहद अमीर हैं। सबमर्सिबल के समुद्र में गहरे गोता लगाने के 1 घंटे 45 मिनट बाद ही ग्राउंड स्टाफ से इसका संपर्क टूट गया। इस सबमर्सिबल का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। लेकिन अब तक इसका कोई पता नहीं चला है। यूएस कोस्ट गार्ड को इसकी जानकारी दी गई थी और बोस्टन, मैसाचुसेट्स से खोज अभियान शुरू किया गया था। लापता टाइटन पनडुब्बी का स्वामित्व ओशनगेट नाम की कंपनी के पास है और इसमें ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सहित एक पायलट और चार लोग सवार थे। अरबपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान और विशेषज्ञ फ्रांसीसी गोताखोर पॉल-हेनरी नारजोलेट इसमें सवार थे।

पनडुब्बी का पता लगाने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। हालांकि, ये बहुत मुश्किल काम लग रहा है क्योंकि समय बहुत कम रह गया है। इसमें लगभग 30 घंटे की ऑक्सीजन बची है। खोज दलों के पास समुद्री यान की खोज के लिए लगभग 2 दिन से भी कम समय बचा है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर पनडुब्बी टाइटैनिक के मलबे के पास डूबी है, तो समुद्र की गहराई और अमेरिकी नौसेना के जहाजों की क्षमताओं के कारण इसमें रहने वालों को बचाना लगभग असंभव होगा।

कनाडा के एक विमान ने पानी के भीतर आवाज का लगाया पता

कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता पनडुब्बी (सबमर्सिबल) की तलाश के दौरान पानी के भीतर से आवाज आने का पता लगाया है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी। अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार, कनाडा के पी-3 विमान द्वारा आवाज का पता लगाने के बाद खोज अभियान के स्थान में तब्दीली की गई है। बचाव कर्मियों को अभी तक कुछ नहीं मिला लेकिन तलाश अभियान जारी है। बचाव कर्मी तेजी से अभियान चला रहे हैं क्योंकि जहाज पर बृहस्पतिवार सुबह तक ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका है।

यूएस एयर मोबिलिटी कमांड के एक प्रवक्ता ने बताया कि बफेलो, न्यूयॉर्क, सेंट जॉन्स, न्यूफ़ाउंडलैंड से वाणिज्यिक पनडुब्बी और सहायक उपकरणों को ले जाने में मदद के लिए अमेरिकी सेना के तीन सी-17 परिवहन विमानों को तैनात किया गया है। कनाडा की सेना के अनुसार, उसने एक गश्ती विमान और दो जहाज प्रदान किए, जिनमें से एक गोता लगाने वाली डाइविंग मेडिसिन में माहिर है। उसने टाइटन की किसी भी आवाज़ को सुनने के लिए सोनार प्लव को भी भेजा।

डाइविंग मेडिसिन का अर्थ पानी के भीतर के वातावरण में प्रवेश करने वाले लोगों के समक्ष पेश होने वाली परेशानियों का दूर करने व चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने से है। कार्बन-फाइबर सबमर्सिबल का नाम टाइटन है, जो ओशनगेट एक्सपेडिशंस के एक अभियान का हिस्सा है।

पाकिस्तानी कारोबारी के दोस्तों ने उनकी सलामती की उम्मीद जताई

अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी पर सवार ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद के मित्रों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों ने उनकी और उनके बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जतायी है। यह पर्यटक पनडुब्बी ऐतिहासिक जहाज टाइटैनिक का मलबा देखने के अभियान पर गई थी और लापता हो गई। एंग्रो कोर्प के उपाध्यक्ष दाऊद (48) और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान उन पांच लोगों में शामिल हैं जो टाइटैनिक के मलबे के निकट लापता हो गए।

पनडुब्बी इन लोगों को टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर में रविवार सुबह आठ घंटे की यात्रा पर रवाना हुई थी। डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, खोज दल पनडुब्बी की तलाश में जुटे हैं जिसमें मंगलवार रात तक अनुमानित रूप से 40 घंटे तक की ऑक्सीजन ही बची है। मीडिया को दिए एक बयान में दाऊद के परिवार ने उन्हें फोटोग्राफी का शौकीन बताया। उनका 19 साल का बेटा विश्वविद्यालय का छात्र है और वह विज्ञान आधारित साहित्य में बहुत रुचि रखता है।

सोशल मीडिया पर दाऊद के दोस्तों, शुभचिंतकों और सहकर्मियों के संदेशों की भरमार है और उनकी सलामती की दुआएं की जा रही हैं। दोनों ब्रिटिश-पाकिस्तानी सुरे में रहते हैं और इस यात्रा के लिए कनाडा गए थे। खबर के अनुसार, दाऊद की पत्नी और बेटी पनडुब्बी के समुद्र में उतरने के वक्त एक जहाज पर सवार थीं और उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही हैं। टाइटैनिक का मलबा केप कोड से करीब 1,450 किलोमीटर पूर्व और सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited