'Bomb Cyclone' ने US में त्यौहारों से पहले कर दी बर्फ की बौछार! कहीं स्टेट इमरजेंसी तो कहीं -45 डिग्री चला गया तापमान
What is Bomb Cyclone: दरअसल, बम साइक्लोन एक किस्म का तूफान है, जो बेहद तेज गति के साथ दस्तक देता है। यह जब आता है, तब हवा का दबाव 24 घंटे में 20 मिलीबार या उससे भी ज्यादा पहुंच जाता है। सबसे पहले बम साइक्लोन शब्द का इस्तेमाल 1980 में मौसम से जुड़े रिसर्च पेपर में किया गया था।
अमेरिका में बर्फीले तूफान के चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द हो गईं। (फोटोः एपी)
What is Bomb Cyclone: अमेरिका में क्रिसमस और न्यू ईयर से ऐन पहले आए ऐतिहासिक बर्फीले तूफान ने लाखों लोगों को अपने ही घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। इस 'बॉम्ब साइक्लोन' से लगभग 14 लाख घर और कारोबारों पर असर पड़ा है, क्योंकि अत्यधिक बर्फीले मौसम की वजह से वहां लोगों को ब्लैकआउट और पावर कट का सामना करना पड़ा। अधिकतर कटौती पूर्वी अमेरिका में हुई है, जहां पर झोंकेदार हवाओं ने पेड़ों और पावर लाइंस को प्रभावित किया।संबंधित खबरें
नेशनल वेदर सर्विस के हवाले से 'स्काई न्यूज' ने बताया कि यूएस के पश्चिमी स्टेट मोंटना में शुक्रवार को तापमान -45 डिग्री में चला गया। सेंट्रल स्टेट्स में भी चक्रवाती तूफान की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। डेस मोइन्स, लोवा में टेंप्रेचर -38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पांच मिनट से भी कम समय में आपको हिमदाह का शिकार बना सकता है। इस बीच, गिरते तापमान की वजह से न्यू यॉर्क शहर के गवर्नर ने वहां पर स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया।संबंधित खबरें
इस बीच, यूएस पैसिफिक नॉर्थवेस्ट के प्रमुख हवाईअड्डों पर सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक उत्तर-पश्चिमी अमेरिकी राज्य वॉशिंगटन के सबसे बड़े शहर सिएटल ने 449 उड़ानें रद्द कर दी थीं। इनमें से 39 प्रतिशत उड़ानें शहर से बाहर जा रही थीं और 40 प्रतिशत उड़ानें आ रही थीं। ओरेगन के पोर्टलैंड ने 202 या 46 प्रतिशत उड़ानें रद्द कर दी थीं और 41 प्रतिशत उड़ानें आ रही थीं।संबंधित खबरें
कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र के सबसे बड़े हवाई अड्डे सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर कुल 51 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अन्य 79 उड़ानें विलंबित हुईं। अमेरिका भर में हजारों उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गई हैं। छुट्टियों की यात्रा को कम कर दिया गया है, क्योंकि इस सप्ताह के अंत में देश के दो-तिहाई हिस्से में बर्फीले तूफान और ठंड के कारण मौसम की स्थिति खराब हो गई है। (पीटीआई और आईएएनएस इनपुट्स के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited