आखिर क्या है हमास और इसका मतलब क्या है? जिसने इजराइल पर दागे 20 मिनट में 5000 रॉकेट

What is Hamas: इजराइल की गाजा पट्टी पर हमास ने 20 मिनट के अंदर 5000 से ज्यादा रॉकेट से हमला किया है। इसके बाद से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये हमास क्या है? इसका मतलब क्या होता है? हमास और इजराइल के बीच लड़ाई की वजह क्या है? आइए जानते हैं...

हमास ने इजराइल पर दागे रॉकेट

What is Hamas: इजराइल की गाजा पट्टी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। शनिवार को यहां हमास ने 20 मिनट के अंदर 5000 से ज्यादा रॉकेट से हमला किया है। इसके बाद मिडिल ईस्ट में एक बार फिर से जंग जैसे हालात खड़े हो गए हैं। जाहिर है कि अचानक हुए इतने बड़े हमले के लिए इजराइल तैयार नहीं था, जिस कारण यहां बड़ा नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग अस्पतालों में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं कई रिहायशी इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस हमले के बाद देश के कई हिस्सों में इमरजेंसी सायरन की आवाजें सुनने को मिल रही हैं।
संबंधित खबरें
हमले के बाद हमास और इजराइल के पीएम नेतन्याहू का बयान भी सामने आया है। हमास ने जहां हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि 'हमने ये ऐलान करना तय किया है कि अब बहुत हो चुका। हम दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। इजराइली कब्जाधारियों ने हमारे नागरिकों के खिलाफ सैकड़ों नरसंहार किए हैं। हम ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म की शुरुआत की घोषणा करते हैं।' वहीं इसके जवाब में पीएम नेतन्याहू ने भी जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, हम युद्ध में हैं। हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
संबंधित खबरें
इस सबके बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर ये हमास क्या है? इसका मतलब क्या होता है? हमास और इजराइल के बीच लड़ाई की वजह क्या है? आइए जानते हैं...
संबंधित खबरें
End Of Feed