क्या है 'सुसाइड कैप्सूल'? जिसका कभी नहीं हुआ इस्तेमाल! इस यूरोपीय देश में एक व्यक्ति की मौत से मचा हड़कंप

Switzerland: यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया। इस सिलसिले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही एक आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह एक 'सुसाइड कैप्सूल' का मामला है तो चलिए समझते हैं कि आखिर ये क्या होता है।

स्विट्जरलैंड पुलिस

मुख्य बातें
  • स्विट्जरलैंड में संदिग्ध मौत के कई लोग हिरासत में।
  • 'सुसाइड कैप्सूल' मामले में आपराधिक मामला दर्ज।
  • पहले कभी सार्को का नहीं हुआ इस्तेमाल।

Switzerland: स्विट्जरलैंड पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक नए ‘सुसाइड कैप्सूल’ में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत को लेकर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

क्या है 'सुसाइड कैप्सूल'?

‘सुसाइड कैप्सूल’ (सार्को) का पहले कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि इसके अंदर बैठा व्यक्ति एक बटन दबाता है जिससे सीलबंद कक्ष में नाइट्रोजन गैस फैल जाती है। इसके बाद उस व्यक्ति को नींद आ जाएगी और कुछ ही मिनटों में दम घुटने से उसकी मौत हो जाएगी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि शैफहॉसन कैंटन इलाके में अभियोजकों को एक विधि फर्म ने सूचित किया कि सोमवार को जंगल में बने एक केबिन में ‘सार्को’ कैप्सूल के इस्तेमाल से आत्महत्या की गई। पुलिस ने कहा कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और अभियोजकों ने आत्महत्या के लिए उकसाने और सहायता करने के संदेह में जांच शुरू की है।

End Of Feed