अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में 'आतंकी हमला', मारा गया संदिग्ध; जानें फिलहाल कैसे हैं हालात

Terrorist Attack in New Orleans: न्यू ओर्लियंस में लोगों को कार से कुचलने और गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मारा गया। न्यू ओर्लियंस के मेयर ने कहा कि नए साल के दिन भीड़ में कार घुसने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटना ‘आतंकवादी हमला’ है।

कार के भीड़ में घुसने की घटना को बताया आतंकी हमला।

World News: अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में लोगों को कार से कुचलने और गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को यह जानकारी दी। कुछ अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे जांच का विवरण देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। न्यू ओर्लियंस में कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

आतंकी हमले के रूप में होगी घटना की जांच

एफबीआई के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 'आज सुबह, न्यू ओर्लियंस में बॉर्बन स्ट्रीट पर एक व्यक्ति ने लोगों की भीड़ में कार घुसा दी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इसके बाद व्यक्ति ने स्थानीय कानून प्रवर्तन से संपर्क किया और उसकी मौत हो गई। एफबीआई इस हमले की प्रमुख जांच एजेंसी है, और हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इसे आतंकवाद के कृत्य के रूप में जांचने के लिए काम कर रहे हैं।'

'कार के भीड़ में घुसने की घटना है आतंकी हमला'

अमेरिका में नववर्ष के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस में कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे ‘‘आतंकी हमला’’ करार दिया। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि बुधवार तड़के उस समय क्या हुआ जब नए साल के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस के प्रसिद्ध कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर एक वाहन भीड़ में घुस गया।

End Of Feed