अंगूठी, पेन, घड़ी के चक्कर में फंस गए इमरान, क्या नवाज शरीफ जैसा होगा हाल

Imran Khan And Toshkhana Case: इमरान खान पाकिस्तान के पहले पूर्व प्रधानमंत्री नहीं है, जिन पर चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इसके पहले साल 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। चुनाव आयोग के फैसले के बाद इमरान खान के पास अब न्यायालय की आस बची है।

यह फोटो जनवरी 2019 की है। जब इमरान खान को 'गोल्ड कलाश्निकोव' का गिफ्ट सऊदी प्रिंस से मिला था।

मुख्य बातें
  • सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सांसदों ने अगस्त 2022 में इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
  • इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था और उसे बेचकर करीब 5.8 करोड़ रुपए मिले थे।
  • इसके पहले साल 2018 में चुनाव के नामांकन में गलत जानकारी देने के आरोप में नवाज शरीफ पर कार्यवाही हुई थी।

Imran Khan And Toshkhana Case: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर अगले 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जाहिर है इस फैसले से इमरान खान के राजनीतिक करियर पर संकट मंडरा गया है। इमरान खान पर पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने तोशाखाना मामले पर कार्रवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। इमरान खान पर, प्रधानमंत्री रहते विदेशी नेताओं से प्राप्त उपहारों की बिक्री से हुई आय को छिपाने का आरोप था। इमरान खान पाकिस्तान (Pakistan) के पहले पूर्व प्रधानमंत्री नहीं है, जिन पर चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इसके पहले साल 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

संबंधित खबरें

क्या है तोशखाना मामला (Toshkhana Case)

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सांसदों ने अगस्त 2022 में इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें इमरान खान पर आरोप लगाया गया था कि तोशाखाने (देश का भंडार गृह) उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए विदेश से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। और खरीदे गए उपहारों की बिक्री से हुई इनकम का खुलासा नहीं किया था। इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था। इन्हें बेचकर उन्हें करीब 5.8 करोड़ रुपए मिले थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed