कहां तक जाएगा इजराइल और ईरान का संघर्ष? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

मध्य पूर्व में इजराइल और ईरान के बीच तनाव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए ईरान की यात्रा करने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है।

ईरान पर हमले की तैयारी में इजराइल

मुख्य बातें
  • ईरान पर मिसाइल हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव
  • बदले की तैयारी में इजराइल
  • कभी भी कर सकता है ईरान पर हमला

ईरान ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागीं। इससे एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गए हैं। इजरायल और ईरान की पश्चिम एशिया में बादशाहत को लेकर अदावत पुरानी है, लेकिन ताजा हालात 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों द्वारा गाजा पट्टी से इजरायल के घुसकर हमला करने के बाद बने हैं। हमास के इन हमलों में 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोगों को बंदी बना लिया गया।

हमास और हिज्बुल्लाह को इजराइल ने किया तबाह

इसके बाद इजरायल ने संगठित तौर पर अपने आसपास के सभी देशों और संगठनों पर हमला करके उन्हें नेस्तनाबूत करना शुरू कर दिया। जुलाई 2024 में हमास नेता इस्माइल हानिया मारा गया। पेजर अटैक से इजरायल ने हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी। ताजा घटनाक्रम में जबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान काफी आक्रामक हो गया है। हालांकि वह पहले भी कई मौकों पर इजरायल पर हमले कर चुका है।
End Of Feed