ये तरीका नहीं है, गंभीरता हो तो...जब कनाडाई PM के सामने यूं बिगड़ गए चीनी राष्ट्रपति; देखें- फिर क्या हुआ?

चिनफिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर ट्रूडो ने कहा, ‘‘हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है, लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों जो कनाडाई लोगों के लिए अहम हैं।’’

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः AP)

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सामने बिगड़ गए। वह दो टूक बोले कि यह तरीका नहीं होता है। गंभीरता हो बात अच्छी हो सकती है, वरना हालात मुश्किल हो सकते हैं। शी की यह टिप्पणी इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर हुई मुलाकात के दौरान आई। उन्होंने ट्रूडो के सामने इस बात पर खुलकर नाराजगी जताई कि उनकी पहले की भेंट की बात-चीत मीडिया में लीक हो गई थी।

रोचक बात यह है कि पूरा वाकया टीवी कैमरों के सामने हुआ, जिसमें साफ देखा गया कि चिनफिंग कैसे इस बात से नाराज नजर आए। वह ट्रूडो से आपत्ति जताते दिखे कि उन्होंने पहले की मुलाकातों में जो भी बातचीत की थी वे मीडिया में लीक हो गई। चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर एक ट्रांसलेटर (अनुवादक) के जरिए ट्रूडो से कहा था, “हम हर जिस चीज पर चर्चा करते हैं उसे अखबार को लीक कर दिया जाता है। यह ठीक नहीं है।”

End Of Feed