इधर विमान उड़ान भरने के लिए था तैयार, उधर महिला को होने लगी प्रसव पीड़ा, एयर होस्टेस ने करवाई डिलीवरी
महिला की डिलीवरी होने तक प्लेन एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही, बाद में महिला के उतरने के बाद प्लेन ने टेक ऑफ किया। रिपोर्टों की मानें तो प्लेन में डिलीवरी की घटना काफी कम देखने को मिलती है।
प्लेन में पैदा हुआ बच्चा (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
दुनिया में एक से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आते रहती है। तुर्की के इस्तांबुल शहर में एक ऐसी घटना घटी है जो आमतौर पर कम ही देखने को मिलती है। यहां के एयरपोर्ट पर जब एक फ्लाइट टेकऑफ के लिए रनवे पर जाने लगी, तभी एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।
ये भी पढ़ें- रूस से भारत खरीदने जा रहा हाथ से दागने वाली Igla-S मिसाइल, हवा में ही दुश्मन के विमान हो जाएंगे नेस्तानाबूद
सबिहा गोकसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की घटना
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही विमान के चालक दल ने इस्तांबुल के सबिहा गोकसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने की अंतिम तैयारी शुरू की, एक गर्भवती महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा होने लगी, वो दर्द से चिल्लाने लगी। जिसके बाद एयर होस्टेस ने महिला से बात की तो उन्हें पता चला कि ये प्रसव पीड़ा है। जिसके बाद जहाज में अफरा-तफरी मच गई।
प्लेन में हुई डिलीवरी
मामले की गंभीरता को देखते हुए एयर होस्टेस, तुरंत महिला को प्रसव के लिए विमान के पीछे ले गए, जहां पहले उसका प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में उसकी डिलीवरी करवाई गई। डिलीवरी के बाद महिला और नवजात बच्चे को प्लेन से उतार दिया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बाद में प्लेन ने किया टेक ऑफ
इस घटना के सामने आए वीडियो में एक यात्री को नवजात शिशु के लिए अन्य यात्रियों से बच्चों के कपड़े इकट्ठा करते हुए देखा जा सकता है। महिला की डिलीवरी होने तक प्लेन एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही, बाद में महिला के उतरने के बाद प्लेन ने टेक ऑफ किया। रिपोर्टों की मानें तो प्लेन में डिलीवरी की घटना काफी कम देखने को मिलती है। प्लेन में पैदा होने वाले ज्यादातर समय से पहले पैदा होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Israel Attack on Gaza: गाज पट्टी में इजरायल ने फिर की बमबारी, बच्चों सहित 17 लोगों की मौत
Pakistan: एक बार फिर जल उठा पाकिस्तान का कुर्रम, शिया-सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत; 25 घायल
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited