पृथ्वी पर कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स? अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर इस दिन फैसला करेगा NASA

Sunita Williams News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सुनीता विलियम्स की धरती पर कब वापसी होगी? इसका फैसला अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा तो करना है। सुनिता समेत दो अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के संबंध में नासा शनिवार को फैसला करेगा। आपको इससे जुड़ी कुछ खास और जरूरी बातें बताते हैं।

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की कब तक हो सकती है वापसी?

When will Sunita Williams Return to Earth: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी ‘नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) इस सप्ताहांत में यह फैसला करेगी कि बोइंग का नया कैप्सूल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सुनीता विलियम्स समेत उन दो अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए सुरक्षित है या नहीं, जो जून से पृथ्वी पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

बैठक में अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर होगा फैसला

नासा प्रशासक बिल नेल्सन और अन्य शीर्ष अधिकारी शनिवार को बैठक करेंगे जिसके बाद इस संबंध में घोषणा होने की संभावना है। अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर से अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी। इस परीक्षण उड़ान के दौरान ‘थ्रस्टर’ में खराबी आ गई और ‘हीलियम’ रिसाव के कारण नासा ने कैप्सूल को स्टेशन पर ही खड़ा रखा और इंजीनियर इस बात पर विचार कर रहे हैं कि आगे क्या किया जाना चाहिए।

सुनीता विलियम्स

...तो पृथ्वी पर खाली ही लौट आएगा स्टारलाइनर

‘स्पेसएक्स’ अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें अगले फरवरी तक वहां रहना पड़ेगा। उन्हें स्टेशन पर पहुंचने के एक या दो सप्ताह बाद वापस लौटना था। यदि नासा यह निर्णय लेता है कि ‘स्पेसएक्स’ से अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी ही उचित मार्ग है, तो स्टारलाइनर सितंबर में पृथ्वी पर खाली ही लौट आएगा।

End Of Feed