हमास के खिलाफ युद्ध में कहां हैं नेतन्याहू के बेटे, सोशल मीडिया पर उठे सवाल, सेना में शामिल युवाओं में भी नाराजगी
7 अक्तूबर को हमास के वीभत्स हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा पर मिसाइल हमले जारी रखे हैं जिसमें करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है।
येर नेतन्याहू (फोटो- इंस्टाग्राम)
Israel Hamas War: इजराइल और हमास में छिड़े युद्ध के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर नेतन्याहू की देश से गैर-मौजूदगी पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूछा है कि ऐसे संकट के वक्त आखिर प्रधानमंत्री के बेटे कहां हैं। इसके अलावा हमास से लोहा ले रहे सैनिकों ने भी येर को लेकर सवाल उठाए हैं। 7 अक्तूबर को हमास के वीभत्स हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा पर मिसाइल हमले जारी रखे हैं जिसमें करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में हैं नेतन्याहू के बेटे
हमास के साथ युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर की देश से गैर-मौजूदगी ने नाराजगी पैदा कर दी है। लगभग 4 लाख युवा इजराइली 7 अक्टूबर के हमलों के बाद से लड़ाई में शामिल हो गए हैं, लेकिन येर का अता-पता नहीं है। इजराइल के शहरों पर हुए हमलों में लगभग 1,400 लोग मारे गए हैं जबकि तेल अवीव की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। येर नेतन्याहू इस साल की शुरुआत में फ्लोरिडा चले गए थे। समुद्र तट पर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है और कई लोगों ने दावा किया कि वह मियामी में मजा उठा रहे हैं जबकि बाकी इजरायली हमास के खिलाफ युद्ध में शामिल होने के लिए देश लौट रहे हैं।
सैनिकों में नाराजगी
इजराइल के उत्तरी मोर्चे पर तैनात स्वयंसेवकों में से एक ने द टाइम्स को बताया, येर मियामी बीच पर अपनी जिंदगी का मजा उठा रहा है जबकि मैं यहां तैनात हूं। यह हम ही हैं जो अपने परिवार और देश की रक्षा के लिए अपना काम, अपना परिवार, अपने बच्चे छोड़ रहे हैं, न कि वे लोग जो इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। सीमा पर तैनात एक अन्य सैनिक ने कहा, मैं उस देश से वापस आ गया हूं जहां मेरी नौकरी है, जीवन है, मेरा परिवार है। इस महत्वपूर्ण समय में मेरे पास वहां रहने और अपने देश, अपने लोगों को छोड़ने का कोई रास्ता नहीं है। प्रधानमंत्री का बेटा कहां है? वह इजराइल में क्यों नहीं है?
पेशे से एक पॉडकास्टर हैं येर नेतन्याहू
उन्होंने द टाइम्स को बताया, यह हमारे हालिया इतिहास में इजरायलियों के रूप में हमारे लिए सबसे एकजुट क्षण है और हममें से हर एक को अभी यहां होना चाहिए, जिसमें प्रधानमंत्री का बेटा भी शामिल है। येर नेतन्याहू पेशे से एक पॉडकास्टर हैं। अपने पिता के कट्टर समर्थक येर अक्सर अपने इस्लाम विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट से विवादों में घिरे रहते हैं। 2018 में उनके फेसबुक अकाउंट को 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पोस्ट किया था कि सभी मुस्लिमों के चले जाने तक इजराइल में कोई शांति नहीं होगी। इससे पहले वह तब विवादों में आ गए थे जब उन्हें एक स्ट्रिप क्लब के बाहर एक वीडियो में देखा गया था जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि कैसे उनके पिता ने कथित तौर पर एक बिजनेस टाइकून के फायदे के लिए 20 अरब डॉलर का गैस सौदा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited