हमास के खिलाफ युद्ध में कहां हैं नेतन्याहू के बेटे, सोशल मीडिया पर उठे सवाल, सेना में शामिल युवाओं में भी नाराजगी

7 अक्तूबर को हमास के वीभत्स हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा पर मिसाइल हमले जारी रखे हैं जिसमें करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है।

येर नेतन्याहू (फोटो- इंस्टाग्राम)

Israel Hamas War: इजराइल और हमास में छिड़े युद्ध के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर नेतन्याहू की देश से गैर-मौजूदगी पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूछा है कि ऐसे संकट के वक्त आखिर प्रधानमंत्री के बेटे कहां हैं। इसके अलावा हमास से लोहा ले रहे सैनिकों ने भी येर को लेकर सवाल उठाए हैं। 7 अक्तूबर को हमास के वीभत्स हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा पर मिसाइल हमले जारी रखे हैं जिसमें करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में हैं नेतन्याहू के बेटे

हमास के साथ युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर की देश से गैर-मौजूदगी ने नाराजगी पैदा कर दी है। लगभग 4 लाख युवा इजराइली 7 अक्टूबर के हमलों के बाद से लड़ाई में शामिल हो गए हैं, लेकिन येर का अता-पता नहीं है। इजराइल के शहरों पर हुए हमलों में लगभग 1,400 लोग मारे गए हैं जबकि तेल अवीव की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 5,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। येर नेतन्याहू इस साल की शुरुआत में फ्लोरिडा चले गए थे। समुद्र तट पर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है और कई लोगों ने दावा किया कि वह मियामी में मजा उठा रहे हैं जबकि बाकी इजरायली हमास के खिलाफ युद्ध में शामिल होने के लिए देश लौट रहे हैं।

End Of Feed