भारत में कहां है शेख हसीना, कब जाएगी लंदन? उधर बांग्लादेश में संसद को कर दिया गया भंग
बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने विवादास्पद नौकरी आरक्षण योजना के खिलाफ शुरू हुआ था। यह प्रदर्शन बाद में सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया।
भारत में कहां है शेख हसीना (फोटो- sheikhhasinaarchive)
मुख्य बातें
- लंदन जा सकती है शेख हसीना
- शाम को पहुंची है भारत
- बांग्लादेश से सोमवार को निकली थी शेख हसीना
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्लादेश से जानबचाकर भारत पहुंच चुकी है। सोमवार शाम जब शेख हसीना ढाका से निकली तो उनका भारत आना कंफर्म नहीं था, लेकिन बाद में उनका विमान भारतीय सीमा में प्रवेश किया और सीधे भारतीय वायुसेना की निगरानी में दिल्ली तक बढ़ते चले आया।
ये भी पढ़ें- मां अब राजनीति में नहीं लौटेंगी- शेख हसीने के बेटे का दावा, परिवार के कहने पर बांग्लादेश की पूर्व PM ने छोड़ा देश
भारत में कहां है शेख हसीना
शेख हसीना का विमान दिल्ली तो पहुंचा तो लेकिन उसकी लैंडिग आईजीआई के बजाय दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में बने हिंडन एयरबेस पर हुई। सोमवार शाम हसीना का विमान यूपी के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरपोर्ट पर शेख हसीना से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है। उनकी सुरक्षा में एजेंसियों को तैनात किया गया है।
शेख हसीना कब जाएगी लंदन
खबरों के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में कुछ समय बिताने के बाद लंदन के लिए रवाना होने की तैयारी कर रही हैं। शेख हसीना ने इंग्लैंड से शरण भी मांगी है।
बेटी से मुलाकात कर सकती है शेख हसीना
हसीना दिल्ली में रहने वाली अपनी बेटी साइमा वाजिद से मिलने की संभावना है। साइमा वाजिद विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक हैं। हसीना के दिल्ली पहुंचने और एनएसए से उनकी मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बांग्लादेश में संसद भंग
शेख हसीना के देश से बाहर निकलने के बाद सत्ता बांग्लादेश की सेना के हाथ में चली गई है। बांग्लादेश की संसद को भंग कर दिया गया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बांग्लादेश की संसद भंग करने का आदेश दे दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited