भारत में कहां है शेख हसीना, कब जाएगी लंदन? उधर बांग्लादेश में संसद को कर दिया गया भंग

बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने विवादास्पद नौकरी आरक्षण योजना के खिलाफ शुरू हुआ था। यह प्रदर्शन बाद में सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया।

भारत में कहां है शेख हसीना (फोटो- sheikhhasinaarchive)

मुख्य बातें
  • लंदन जा सकती है शेख हसीना
  • शाम को पहुंची है भारत
  • बांग्लादेश से सोमवार को निकली थी शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्लादेश से जानबचाकर भारत पहुंच चुकी है। सोमवार शाम जब शेख हसीना ढाका से निकली तो उनका भारत आना कंफर्म नहीं था, लेकिन बाद में उनका विमान भारतीय सीमा में प्रवेश किया और सीधे भारतीय वायुसेना की निगरानी में दिल्ली तक बढ़ते चले आया।

भारत में कहां है शेख हसीना

शेख हसीना का विमान दिल्ली तो पहुंचा तो लेकिन उसकी लैंडिग आईजीआई के बजाय दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में बने हिंडन एयरबेस पर हुई। सोमवार शाम हसीना का विमान यूपी के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हिंडन एयरपोर्ट पर शेख हसीना से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है। उनकी सुरक्षा में एजेंसियों को तैनात किया गया है।

End Of Feed