मलेरिया के खिलाफ WHO ने दिया नया हथियार, जानिए पहले वाले टीके से कितना खास? कीमत और असर से लेकर सबकुछ

Malaria New Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मलेरिया के एक टीके को मंजूरी दे दी है, जिसके साथ ही दुनिया की दूसरे ऐसे टीके के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है। एसआईआई ने कहा कि टीके के प्री-क्लिनिकल और क्लिनिकल परीक्षण से संबंधित आंकड़ों के आधार पर यह मंजूरी दी गई है।

मलेरिया की नई वैक्सीन को मंजूरी

Malaria New Vaccine: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने दुनिया को मलेरिया के खिलाफ दूसरा और कारगर हथियार दिया है। सोमवार को WHO ने मलेरिया के दूसरे टीके R21/Matrix-M को मंजूरी दे दी है। इस टीके को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस घेब्रेयेसस ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी दो विशेषज्ञ समूहों की सलाह पर नये मलेरिया टीके को मंजूरी दे रही है। विशेषज्ञ समूहों ने मलेरिया के जोखिम वाले बच्चों में इसके इस्तेमाल की सिफारिश की है। टेड्रस ने कहा, मलेरिया के अनुसंधानकर्ता के रूप में मैं उस दिन का सपना देखता था जब हमारे पास मलेरिया के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी टीका हो। अब हमारे पास दो टीके हैं।

संबंधित खबरें

इस फैसले के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मलेरिया के एक टीके को मंजूरी दे दी है, जिसके साथ ही दुनिया की दूसरे ऐसे टीके के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है। एसआईआई ने कहा कि टीके के प्री-क्लिनिकल और क्लिनिकल परीक्षण से संबंधित आंकड़ों के आधार पर यह मंजूरी दी गई है और परीक्षणों के दौरान चार देशों में यह टीका काफी कारगर साबित हुआ है। एसआईआई ने एक बयान में कहा कि यह बच्चों को मलेरिया से बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मंजूरी पाने वाला दुनिया का दूसरा टीका बन गया है।

संबंधित खबरें

75 प्रतिशत अधिक प्रभावी है टीका

संबंधित खबरें
End Of Feed