कौन हैं दुनिया के सबसे ईमानदार और सबसे भ्रष्ट देश, ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की लिस्ट में इन मुल्कों के नाम
सीपीआई रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक भ्रष्टाचार का स्तर चिंताजनक रूप से उच्च बना हुआ है। रिपोर्ट में दुनिया भर में गंभीर भ्रष्टाचार सामने आया है। इस रिपोर्ट में कौन सबसे भ्रष्ट और कौन सबसे ईमानदार रहा आपको बता रहे हैं।

सबसे ईमानदार और भ्रष्ट देश
Most Clean and Corrupt Nation List: भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी करने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को साल 2024 के लिए ग्लोबल करप्शन इंडेक्स जारी की है। सीपीआई रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक भ्रष्टाचार का स्तर चिंताजनक रूप से उच्च बना हुआ है। रिपोर्ट में दुनिया भर में गंभीर भ्रष्टाचार सामने आया है। इस रिपोर्ट में कौन सबसे भ्रष्ट और कौन सबसे ईमानदार रहा आपको बता रहे हैं।
डेनमार्क लगातार 7वें साल टॉप परसबसे कम भ्रष्टाचार वाले देशों में डेनमार्क लगातार 7वें साल टॉप पर रहा, जिसने 90 अंक हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर फिनलैंड (88) और तीसरे नंबर पर सिंगापुर (84) हैं। न्यूजीलैंड (83) चौथे और लग्जमबर्ग (81) पांचवें नंबर पर हैं। जबकि नॉर्वे और स्विटजरलैंड 81 अंकों के साथ छठे और स्वीडन 80 अंकों के सात सातवें नंबर पर है। 78 अंकों के साथ नीदरलैंड्स आठवें और 77-77 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और आइसलैंड नौवे नंबर हैं। इस सूची में सबसे भ्रष्ट देश के रूप में दक्षिण सूडान का नाम आया है।
दक्षिण सूडान सबसे भ्रष्ट
इस सूची में सबसे भ्रष्ट देश के रूप में दक्षिण सूडान का नाम आया है। इंडेक्स के अनुसार इसे 8 अंक मिले हैं और इसे सबसे नीचे 180 रैंक दी गई है। इसके बाद नंबर है सोमालिया और वेनेजुएला का। सोमालिया 179वें और वेनेजुएला 178वें स्थान पर है। इस लिस्ट में सीरिया 177वें और यमन, लीबिया, इरीट्रिया, इक्वाटोरियल गिनी 13 अंकों के साथ 173वें स्थान पर हैं। निकारागुआ 14 अंकों के साथ 172वीं रैंक पर है।
भारत 96वें नंबर पर
इस लिस्ट में भारत की रैंकिंग पाकिस्तान से बेहतर लेकिन चीन के मुकाबले खराब है। साल 2024 की रैकिंग में भारत को 38 अंकों के साथ 96वें स्थान मिला है। 2023 के मुकाबले 1 अंक की गिरावट के साथ रैंकिंग में 3 अंकों का फायदा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

समंदर में डूबने वाला है ये देश; बच्चे पैदा करने से डर रहे लोग

मिले हाथ, लेकिन चेहरे पर शिकन... रिश्तों में तल्खी के बीच बैंकॉक में हुई पीएम मोदी और यूनुस की मुलाकात

254 यात्रियों के बीच एक टॉयलेट और खाने की व्यवस्था भी नहीं... तुर्किये में फंसे कई भारतीय; विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-योल को पद से हटाया गया; दो माह में फिर हो सकते हैं चुनाव; खुशी से झूमे लोग

इजरायल ने गाजा पर फिर बरपाया कहर, स्कूल पर भी गिराईं मिसाइलें; 100 लोगों की हुई मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited