कौन हैं दुनिया के सबसे ईमानदार और सबसे भ्रष्ट देश, ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की लिस्ट में इन मुल्कों के नाम
सीपीआई रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक भ्रष्टाचार का स्तर चिंताजनक रूप से उच्च बना हुआ है। रिपोर्ट में दुनिया भर में गंभीर भ्रष्टाचार सामने आया है। इस रिपोर्ट में कौन सबसे भ्रष्ट और कौन सबसे ईमानदार रहा आपको बता रहे हैं।



सबसे ईमानदार और भ्रष्ट देश
Most Clean and Corrupt Nation List: भ्रष्ट देशों की लिस्ट जारी करने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को साल 2024 के लिए ग्लोबल करप्शन इंडेक्स जारी की है। सीपीआई रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक भ्रष्टाचार का स्तर चिंताजनक रूप से उच्च बना हुआ है। रिपोर्ट में दुनिया भर में गंभीर भ्रष्टाचार सामने आया है। इस रिपोर्ट में कौन सबसे भ्रष्ट और कौन सबसे ईमानदार रहा आपको बता रहे हैं।
डेनमार्क लगातार 7वें साल टॉप परसबसे कम भ्रष्टाचार वाले देशों में डेनमार्क लगातार 7वें साल टॉप पर रहा, जिसने 90 अंक हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर फिनलैंड (88) और तीसरे नंबर पर सिंगापुर (84) हैं। न्यूजीलैंड (83) चौथे और लग्जमबर्ग (81) पांचवें नंबर पर हैं। जबकि नॉर्वे और स्विटजरलैंड 81 अंकों के साथ छठे और स्वीडन 80 अंकों के सात सातवें नंबर पर है। 78 अंकों के साथ नीदरलैंड्स आठवें और 77-77 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और आइसलैंड नौवे नंबर हैं। इस सूची में सबसे भ्रष्ट देश के रूप में दक्षिण सूडान का नाम आया है।
दक्षिण सूडान सबसे भ्रष्ट
इस सूची में सबसे भ्रष्ट देश के रूप में दक्षिण सूडान का नाम आया है। इंडेक्स के अनुसार इसे 8 अंक मिले हैं और इसे सबसे नीचे 180 रैंक दी गई है। इसके बाद नंबर है सोमालिया और वेनेजुएला का। सोमालिया 179वें और वेनेजुएला 178वें स्थान पर है। इस लिस्ट में सीरिया 177वें और यमन, लीबिया, इरीट्रिया, इक्वाटोरियल गिनी 13 अंकों के साथ 173वें स्थान पर हैं। निकारागुआ 14 अंकों के साथ 172वीं रैंक पर है।
भारत 96वें नंबर पर
इस लिस्ट में भारत की रैंकिंग पाकिस्तान से बेहतर लेकिन चीन के मुकाबले खराब है। साल 2024 की रैकिंग में भारत को 38 अंकों के साथ 96वें स्थान मिला है। 2023 के मुकाबले 1 अंक की गिरावट के साथ रैंकिंग में 3 अंकों का फायदा हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
IMF से पाक को लोन जारी होने पर एक्सपर्ट ने ट्रंप प्रशासन को लगाई फटकार, पूछा-क्यों जारी होने दिया फंड
Earthquake: भूकंप से झटकों से हिला चीन, रिक्टर स्केल में मापी 4.5 तीव्रता
अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किया भारत का समर्थन, जयशंकर और विदेश मंत्री मुत्ताकी ने की बात
भगोड़े नीरव मोदी को लगा बड़ा झटका, लंदन कोर्ट ने जमानत याचिका की रद्द
Pakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का 9 मई की हिंसा मामले में होगा 'पॉलीग्राफ टेस्ट'
Monthly Unemployment Rate: भारत में पहली बार मंथली अनएम्प्लॉयमेंट दर जारी, इस साल अप्रैल में इतने लोग रहे बेरोजगार
और बढ़ा शाहबेरी रोड का इंतजार... अब इतने समय में पूरा होगा काम, ACEO ने दी चेतावनी
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 25000 पर; एयरटेल- JSW इंफ्रास्ट्रक्चर फोकस में
Stocks To Watch Today 16 May 2025: ITC होटल्स, LIC हाउसिंग फाइनेंस समेत इन शेयरों पर रखें नजर
ED ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे, PMLA अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited