कौन हैं वो चार इजराइली सैनिक, जिसे आज करेगा हमास रिहा; बदले में नेतन्याहू को छोड़ने होंगे 200 फिलिस्तीनी कैदी!

युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में, इजराइल द्वारा पकड़े गए सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को क्रमिक रूप से मुक्त किये जाने की उम्मीद है। रविवार को युद्ध विराम के पहले दिन, 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में पहले तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया गया। इस युद्धविराम ने गाजा में 15 महीने से जारी रहे युद्ध को फिलहाल रोक दिया है।

हमास की कैद में इजराली महिला सैनिक (फोटो- @bringhomenow)

मुख्य बातें
  • इजराइल और हमास के बीच आज कैदियों की अदला-बदली
  • हमास करेगी 4 इजराइली महिला सैनिकों की रिहाई
  • इजराइल भी करेगा फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई

हमास ने उन चार इजराइली महिला सैनिकों के नाम जारी कर दिए हैं, जिन्हें वो शनिवार को रिहा करेगा। इसके बदले में इजराइल को भी एक सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदी रिहा करने होंगे। मतलब 4 के बदले 200 कैदी। हालांकि इसकी पुष्टि अभी इजराइल की ओर से नहीं हुई है। हमास की ओर से ये दूसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसे वो रिहा करेगा। इससे पहले वो तीन बंधकों को रिहा कर चुका है।

कौन हैं वो चार महिला इजराइली सैनिक

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए चार महिला सैनिकों के नाम प्राप्त करने की पुष्टि की है, जिन्हें चल रहे युद्ध विराम समझौते के हिस्से के रूप में रिहा किया जाना है। हमास ने पहले कहा था कि वह करीना एरीव (20), डेनिएला गिल्बोआ (20), नामा लेवी (20) और लिरी अलबाग (19) को रिहा करने का इरादा रखता है। इजराइली अधिकारियों ने चार महिलाओं के परिवारों को बताया कि वे रिहाई के साथ आगे बढ़ने का इरादा रखते हैं।

End Of Feed