कोरोना के नए स्ट्रेन JN.1 को WHO ने 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' की लिस्ट में किया शामिल; जानिए इसका मतलब

Corona New Variant: विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना के हर वैरिएंट को दो तरह से वर्गीकृत करता है। पहला- 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' और दूसरा- 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न'। नए वैरिएंट JN.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट में वर्गीकृत किया गया है और कहा गया है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा नहीं है।

कोरोना का नया वैरिएंट

Corona New Variant: सर्दियां और त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही कोरोना वायरस ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 इस बार चिंता का कारण बना हुआ है। सिंगापुर, अमेरिका और चीन में यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। भारत में भी केरल और तमिलनाडु में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में वर्गीकृत किया है। इसके साथ ही कहा है कि इस वैरिएंट से सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जेएन.1 द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में कम माना गया है। बता दें, JN.1 को पहले इसके मूल वंश BA.2.86 के एक भाग के रूप में 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' में वर्गीकृत किया गया था।

इस सूची में शामिल करने का क्या मतलब?

End Of Feed