Coronavirus: खत्म हुआ सदी का सबसे बड़ा ग्रहण! WHO ने घटाया दर्जा, कहा- अब ये वैश्विक आपात स्थिति नहीं

COVID Latest Update in Hindi: इस बीच, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 3,611 नए केस सामने आए। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के बाद देश में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,49,64,289 हो गई, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 रह गई।

covid 19, coronavirus, covid in india

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

COVID Latest Update in Hindi: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization: WHO) ने कोविड-19 (Covid-19/Coronavirus) महामारी का दर्जा घटा दिया है। शुक्रवार (पांच मई, 2023) को डब्ल्यूएचओ ने इसके साथ ही कहा कि यह अब वैश्विक आपात स्थिति नहीं है। वैसे, यह जानकारी ऐसे वक्त पर आई, जब भारत में एक दिन में कोरोना के 3,611 नए मामले सामने आए। फिलहाल मुल्क में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,49,64,289 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 रह गई।

सुबह आठ बजे आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, कोविड से 36 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गई। ताजा डेटा के मुताबिक, फिलहाल देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत हो गई है, जबकि संक्रमितों के कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.74 फीसदी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,43,99,415 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

यूं चार करोड़ के पार चले गए इंडिया में कोरोना केसभारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

मेक्सिको अब अपना पहला कोविड टीका बना पायावैसे, इससे पहले मेक्सिको ने अपना पहला कोविड-19 रोधी टीका तीन मई, 2023 को विकसित किया। मेक्सिको सरकार ने पूर्व में जानवरों के लिए कई टीकों का निर्माण कर चुकी कंपनी ‘एविमेक्स’ के साथ मिलकर यह कोविड रोधी वैक्सीन ‘पैट्रिया’ तैयार की है। ‘पैट्रिया’ शब्द का अर्थ ‘मातृभूमि’ होता है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस टीके का इस्तेमाल कब शुरू किया जाएगा। मेक्सिको में 2022 के अंत से कोविड रोधी टीके लगवाने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। देश के पास क्यूबा से खरीदे गए अब्दाला टीके की कई अप्रयुक्त खुराक बची थीं। (एपी-पीटीआई इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited