एक भारतवंशी के हाथ में होगी कनाडा की कमान? जस्टिन ट्रूडो के उत्तराधिकारी की रेस में अनीता आनंद सबसे आगे

भारत विरोधी जस्टिन ट्रूडो ने एक दिन पहले ही कनाडा के पीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता विरोधी रुख अपना चुके थे।

कनाडा की अगली पीएम हो सकती है अनीता आनंद (फोटो- @AnitaAnandMP)

Canada Next PM: ये तो अब तय हो गया है कि कनाडा के पीएम पद से जस्टिन ट्रूडो की विदाई होनी है, वो इस पद पर सिर्फ नए नेता के चुनाव तक रहेंगे, लेकिन जस्टिन ट्रूडो का उत्तराधिकारी कौन होगा? कनाडा के अगले पीएम के लिए जो नाम सबसे आगे दिख रहा है, वो है अनीत आनंद का। भारतीय मूल की अनीता आनंद अभी जस्टिन ट्रूडो की सरकार में मंत्री भी है।

कौन है अनीता आनंद

अनीता आनंद कनाडा की वर्तमान परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री हैं। अनीता इंदिरा आनंद का जन्म केंटविले, नोवा स्कोटिया में हुआ था। उनके माता-पिता (दोनों अब दिवंगत हो चुके हैं) भारतीय फिजिशियन थे। उनके पिता तमिलनाडु से और उनकी मां पंजाब से थीं। आनंद की दो बहनें हैं - गीता आनंद, टोरंटो में एक वकील हैं, और सोनिया आनंद, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में एक फिजिशियन और शोधकर्ता हैं।

End Of Feed