कौन है वो लड़की ? जिसके लिए इजरायल ने हजारों फिलिस्तीनियों को गाजा जाने से रोका

Israel-Hamas War: इज़रायल 29 वर्षीय अर्बेल येहूद की रिहाई के लिए प्रयास तेज कर रहा है , जो हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के दौरान बंधक बनाई गई थी। इजरायल के अनुसार, हमास ने सभी जीवित नागरिक महिला बंदियों से पहले महिला बंधक सैनिकों को रिहा करके समझौते का उल्लंघन किया है।

इजरायल ने हजारों फिलिस्तीनियों को गाजा जाने से रोका

Arbel Yehud: इजरायल ने हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों के अपने घर लौटने से रोक दिया है। शनिवार रात से बढ़ी संख्या में गाजावासी सड़कों पर उतर आए हैं और गाजा जाने का इंतजार कर रहे हैं। घर जाने की कोशिश में कर रहे एक फिलिस्तीनी युवक इजरायली बलों ने गोली मार कर हत्या कर दी जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए यह पूरा विवाद दरअसल इजरायली नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई को लेकर पैदा हुआ। शनिवार को जब दूसरी बार कैदियों की अदला बदला हुई तो लगा कि घटनाक्रम युद्धविराम समझौते की शर्तों के मुताबिक ही घट रहा है लेकिन अचानक इजरायल की एक घोषणा ने सबकुछ बदल दिया।

येहूद जीवित है और उसे अगले शनिवार को रिहा किया जाएगा- हमास

हमास ने शनिवार को चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया, बदले में इजरायल ने 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। इसके बाद इजरायल ने ऐलान किया कि वह गाजावासियों को उत्तरी गाजा पट्टी में तब तक प्रवेश नहीं करने देगा, जब तक कि नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई के लिए व्यवस्था नहीं हो जाती। मीडिया रिपोर्ट के मतुाबिक येहुद को शनिवार की रिहाई सूची में शामिल किया जाना था। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उसका नाम क्यों छोड़ दिया गया। वहीं हमास ने दावा किया कि येहूद जीवित है और उसे अगले शनिवार को रिहा किया जाएगा।

इजरायल के अनुसार, हमास ने सभी जीवित नागरिक महिला बंदियों से पहले महिला बंधक सैनिकों को रिहा करके समझौते का उल्लंघन किया है। 29 वर्षीय येहुद को उसके प्रेमी एरियल क्यूनियो के साथ 7 अक्टूबर, 2023 को हमास हमले के दौरान किबुत्ज नीर ओज स्थित घर से बंधक बना लिया था। उसके भाई, डोलेव येहुद की भी हत्या कर दी गई थी हालांकि लंबे समय तक यह माना जाता रहा कि उसे भी बंधक बनाया गया है लेकिन बाद में डोलेव के अवशेषों की पहचान हो गई।

End Of Feed