कौन हैं पूर्व सीनेटर डेविड पर्ड्यू ? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने चीन का राजदूत किया नामित

Next US Ambassador to China: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने चीन में अगले राजदूत के रूप में जॉर्जिया के पूर्व सीनेटर डेविड पर्ड्यू को नामित किया है​। बता दें कि अपना राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले, पर्ड्यू ने सारा ली, रीबॉक और डॉलर जनरल सहित कई कंपनियों में शीर्ष पदों पर काम किया।

पूर्व सीनेटर डेविड पर्ड्यू

Next US Ambassador to China: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने चीन में अगले राजदूत के रूप में जॉर्जिया के पूर्व सीनेटर डेविड पर्ड्यू को नामित किया है।

कौन हैं पूर्व सीनेटर डेविड पर्ड्यू ?

कारोबार क्षेत्र से राजनीति में आए पर्ड्यू को अमेरिका के सबसे शक्तिशाली आर्थिक और सैन्य प्रतिद्वंद्वी चीन में ट्रंप प्रशासन का राजदूत बनाया जाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पर्ड्यू ‘‘चीन के साथ हमारे रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए बहुमूल्य विशेषज्ञता रखते हैं।’’

End Of Feed