Who Is Waker Uz Zaman: कौन हैं जनरल वेकर उज जमान, जो बांग्लादेश की संभालेंगे कमान
Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है। शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर बाहर चली गई। इसी बीच, आर्मी चीफ जनरल वेकर उज जमान ने घोषणा की है कि वह देश की कमान संभालेंगे। जानिए, कौन हैं जनरल वेकर उज जमान।
फाइल फोटो।
Who Is Waker Uz Zaman: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और वह देश छोड़कर बाहर चली गई। इसके बाद आर्मी चीफ जनरल वेकर उज जमान ने कहा कि वह बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी ले रहे हैं। चलिए, जानते हैं कि कौन हैं वेकर उज जमान, जो अब बांग्लादेश की कमान संभालेंगे।
कौन हैं जनरल वेकर उज जमान?
बांग्लादेश के आर्मी चीफ वेकर उज जमान को सेना में करीब चार दशक का अनुभव है। उन्होंने लंबा वक्त सेना के विभिन्न पदों पर गुजारा है। फिलहाल बांग्लादेशी सेना प्रमुख के पद पर हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक के रूप में भी काम किया है। बता दें कि इसी साल जून में जनरल वेकर उज जमान को आर्मी चीफ बनाया गया था। उनसे पहले जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद बांग्लादेश के सेना प्रमुख थे।
यह भी पढ़ेंः Bangladesh Violence: शेख हसीना ने PM पद से दिया इस्तीफा, प्रधानमंत्री आवास में घुसे हजारों प्रदर्शनकारी; VIDEO
सेना में कई पदों पर रहे हैं जमान
जनरल वेकर उज जमान ने काफी समय तक एक पैदल सेना बटालियन के तौर पर अपनी सेवा दी है। वह एक स्वतंत्र पैदल सेना ब्रिगेड और एक पैदल सेना डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं। उनकी स्टाफ नियुक्तियों में इन्फैंट्री ब्रिगेड, स्कूल ऑफ इन्फेंट्री एंड टैक्टिक्स और सेना मुख्यालय में भूमिका शामिल हैं।
जनरल वेकर उज जमान की शिक्षा
बता दें कि जनरल वेकर उज जमान ने बांग्लादेश सैन्य अकादमी से शिक्षा प्राप्त की है और रक्षा सेवा कमान व स्टाफ कॉलेज मीरपुर में भी पढ़ाई की है। इसके बाद यूके में संयुक्त सेवा कमान में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और किंग्स कॉलेज लंदन में रक्षा अध्ययन में एडवांस डिग्री हासिल की है।
यह भी पढ़ेंः Bangladesh Violence: कोई लूट ले गया PM हसीना का तकिया-बिस्तर, किसी ने चुराई कुर्सी
शेख हसीना के करीबी रहे हैं जमान
जनरल वेकर उज जमान ने सशस्त्र बल प्रभाग में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रमुख कर्मचारी अधिकारी के रूप में काम किया है। इसके अलावा वह राष्ट्रीय रक्षा रणनीतियों और अंतरराष्ट्रीय शांति स्थापना मामलों में सक्रिय रहे हैं। बांग्लादेश में सेना के आधुनिकीकरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए उन्हें आर्मी मेडल ऑफ ग्लोरी (एसजीपी) और एक्स्ट्राऑर्डिनरी सर्विस मेडल (ओएसपी) से नवाजा जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Pakistan: क्या इमरान खान जेल से रिहा होकर घर में रहेंगे नजरबंद? रक्षा मंत्री ने एक-एक कर दी सारी जानकारी
भारत की सिर्फ एक मीटिंग से उड़ गई पाकिस्तान की नींद, इस्लामाबाद में बंद कमरों में बैठकों का दौर शुरू!
Pakistan: 1500 फीट की गहराई में दबी हैं जिंदगियां, कोयला खदान में विस्फोट से 4 की मौत; 8 अन्य लापता
Gaza War: इजरायली हमलों में पत्रकार समेत 22 लोगों की मौत, संचार सेवा ठप होने का बढ़ा खतरा
मार्क जुकरबर्ग का खुलासा... बाइडेन प्रशासन ने Facebook को COVID वैक्सीन पर सामग्री सेंसर करने के लिए किया था मजबूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited