Who Is Waker Uz Zaman: कौन हैं जनरल वेकर उज जमान, जो बांग्लादेश की संभालेंगे कमान

Bangladesh Violence News: बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है। शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर बाहर चली गई। इसी बीच, आर्मी चीफ जनरल वेकर उज जमान ने घोषणा की है कि वह देश की कमान संभालेंगे। जानिए, कौन हैं जनरल वेकर उज जमान।

फाइल फोटो।

Who Is Waker Uz Zaman: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और वह देश छोड़कर बाहर चली गई। इसके बाद आर्मी चीफ जनरल वेकर उज जमान ने कहा कि वह बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी ले रहे हैं। चलिए, जानते हैं कि कौन हैं वेकर उज जमान, जो अब बांग्लादेश की कमान संभालेंगे।

कौन हैं जनरल वेकर उज जमान?

बांग्लादेश के आर्मी चीफ वेकर उज जमान को सेना में करीब चार दशक का अनुभव है। उन्होंने लंबा वक्त सेना के विभिन्न पदों पर गुजारा है। फिलहाल बांग्लादेशी सेना प्रमुख के पद पर हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक के रूप में भी काम किया है। बता दें कि इसी साल जून में जनरल वेकर उज जमान को आर्मी चीफ बनाया गया था। उनसे पहले जनरल एसएम शफीउद्दीन अहमद बांग्लादेश के सेना प्रमुख थे।

सेना में कई पदों पर रहे हैं जमान

जनरल वेकर उज जमान ने काफी समय तक एक पैदल सेना बटालियन के तौर पर अपनी सेवा दी है। वह एक स्वतंत्र पैदल सेना ब्रिगेड और एक पैदल सेना डिवीजन की कमान संभाल चुके हैं। उनकी स्टाफ नियुक्तियों में इन्फैंट्री ब्रिगेड, स्कूल ऑफ इन्फेंट्री एंड टैक्टिक्स और सेना मुख्यालय में भूमिका शामिल हैं।

End Of Feed