कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा

हरमीत कौर ढिल्लों के नाम की घोषणा के साथ ही ट्रंप 2.0 कैबिनेट में नामित भारतीय मूल के लोगों की संख्या चार हो गई है। ढिल्लों का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था और वे दो साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गईं।

ट्रंप के साथ हरमीत कौर ढिल्लों (फोटो- White House staff )

मुख्य बातें
  • हरमीत कौर ढिल्लों को ट्रंप प्रशासन में बड़ी पोस्ट
  • अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल होंगे ढिल्लों
  • ट्रंप शासन में भारतवंशियों का कद बढ़ा

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही अभी तक राष्ट्रपति की कुर्सी नहीं संभाली हो, लेकिन उनके शासन में भारतवंशियों का कद बढ़ना जारी है। डोनाल्ड ट्रंप ने हरमीत कौर ढिल्लों को अमेरिका का सहायक अटॉर्नी जनरल के लिए नामित किया है। इससे पहले ट्रंप विवेक रामास्वामी, जय भट्टाचार्य, तुलसी गबार्ड और काश पटेल को अपने शासन में महत्वपूर्ण कुर्सी देने का ऐलान कर चुके हैं।

ट्रंप का ऐलान

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में भारतीय-अमेरिकी वकील हरमीत कौर ढिल्लों को नामित किया। ट्रंप ने एक पोस्ट में इस बात की घोषणा की। ट्रंप ने कहा, "मुझे अमेरिकी न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में हरमीत कौर ढिल्लों को नामित करते हुए खुशी हो रही है। अपने पूरे करियर के दौरान, हरमीत ने नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठाई है।"

End Of Feed