कौन हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, जिन्हें माना जाता है अयातुल्ला रुहुल्ला खुमैनी का उत्तराधिकारी, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लापता

Who Is Iran President Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी के पिता एक मौलवी थे, लेकिन रईसी जब सिर्फ 5 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया थ।

ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

Who Is Iran President Ebrahim Raisi: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उनके हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग की बात कही जा रही है, लेकिन राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अभी तक लापता है। बचाव दल पहुंच चुका है, लेकिन राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रुहुल्ला खुमैनी का उत्तराधिकारी भी माना जाता रहा है, ऐसे में उनके लापता होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ईरान की सरकार की ओर से भी इसे लेकर ज्यादा कुछ कहा नहीं जा रहा है।

कौन हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी के पिता एक मौलवी थे, लेकिन रईसी जब सिर्फ 5 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया थ। रईसी की शुरुआत से ही धर्म और राजनीति की ओर झुकाव रहा और वो छात्र जीवन में ही मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। रेजा शाह को पश्चिमी देशों को समर्थक माना जाता था।
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed