Keir Starmer : कौन हैं कीर स्टार्मर जो ब्रिटेन के चुनाव में सुनक को दे रहे चुनौती, बन सकते हैं PM

Who is Keir Starmer : ब्रिटेन में नई सरकार के लिए गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। इन चुनाव में मुख्य मुकाबला कंजर्वेटिव पार्टी के ऋषि सुनक और लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर के बीच है। ओपिनियन पोल में स्टार्मर की पार्टी की जीत का अनुमान जताया गया है। स्टार्मर पेशे से वकील हैं।

ब्रिटेन में लेबर पार्टी चुनाव जीत सकती है।

मुख्य बातें
  • ब्रिटेन में इस बार चुनाव काफी दिलचस्प और टक्कर वाले हैं
  • चुनाव में इस बार मुकाबला लेबर और कंजर्वेटिव पार्टी के बीच है
  • ओपिनियन पोल में लेबर पार्टी की जीत का अनुमान जताया गया है

Who is Keir Starmer : ब्रिटेन में गुरुवार को आम चुनाव हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस बार के चुनाव में काफी उथल-पुथल हो सकता है। यहां तक कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक चुनाव हार सकते हैं। इस चुनाव में सुनक के लिए लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने बहुत बड़ी चुनौती पेश की है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान स्टार्मर ने कहा कि यह चुनाव नई उम्मीदों और अवसरों के लिए है। लेबर पार्टी के इस नेता ने दावा किया कि चुनाव में उन्हें यदि जीत मिलती है तो वह सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। आत्मविश्वास से लबरेज स्टार्मर ने कहा कि उनकी कैबिनेट वास्तविकताओं का सामना करेगी।

ऋषि सुनक की हो सकती है हार

चुनाव पर अब तक आए एजेंसियों के सर्वेक्षण में ऋषि सुनक की भारी हार का अनुमान जताया गया है। चुनाव पर अंतिम ओपिनियन पोल में लेबर पार्टी की अप्रत्याशित जीत और कंजरवेटिव पार्टी की हार का अनुमान जताया गया है। इस अनुमानों को देखते हुए स्टार्मर ने उम्मीद जताई है कि चुनाव के बाद ब्रिटेन के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

End Of Feed