कौन है पाकिस्तान का मौलवी मियां मिट्ठू, जो पाक में हिंदू लड़कियों का जबरदस्ती करवाता है धर्म परिवर्तन

Pakistani Maulvi Mian Mithu: पाकिस्तान में हिंदू बच्चियों का जबरन धर्मांतरण कराने वाले कुख्यात मौलवी मियां मिट्ठू वो मौलवी है, जिसे पाकिस्तान के कन्वर्जन फैक्ट्री का मास्टर माइंड कहा जाता है। उन्होंने अपने कबूलनामे में बताया कि हमने 1000 से ज्यादा कन्वर्जन कराए हैं, कई लड़कियों की इसने जबरदस्ती शादी करवाई है।

Pakistani Maulvi Mian Mithu: पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार किसी से छुपा हुआ नही ंहै। हाल ये है कि दिन दहाड़े हिंदू लड़कियों को उठा लिया जाता है और उनकी शादी जबरदस्ती मुस्लिम लड़कों से कर दी जाती है। इन सबके पीछे एक मौलवी का दिमाग काम करता है। नाम है उसका मियां मिट्ठू।

पाकिस्तान में हिंदू बच्चियों का जबरन धर्मांतरण कराने वाले कुख्यात मौलवी मियां मिट्ठू वो मौलवी हैं जिसे पाकिस्तान के कन्वर्जन फैक्ट्री का मास्टर माइंड कहा जाता है। उसने अपने कबूलनामे में बताया कि हमने 1000 से ज्यादा कन्वर्जन कराए हैं, 50 से ज्यादा लोग एक साथ कन्वर्ट हुए।

मियां मिट्ठू ने दावा किया है कि उसने गांव के गांव का धर्म परिवर्तन करवाया है। उसने कहा- "कलमा पढ़ा कर मुसलमान बना देता हूं। हजारों लड़कियों को इस्लाम कबूल करवाया है।"

End Of Feed