अमेरिका की वो बिशप जो ट्रंप को सुना गईं खरी-खरी, दुनिया भर में हो रही है चर्चा; देखिए वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए वाशिंगटन की बिशप, मैरिएन एडगर बुडे को आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने ऐसा भाषण दिया, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।

वाशिंगटन की बिशप मैरिएन एडगर बुडे (फोटो- @cspan)

डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ रहे थे, उनका शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था, तब एक महिला बिशप ने ट्रंप के सामने जो कहा, उससे उनकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। उनकी हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है। जब वो अपना भाषण दे रहीं थीं, तब सामने ट्रंप बैठे और वो ट्रंप को ही खरी खोटी सुना गईं।

मैरिएन एडगर बुडे का भाषण वायरल

वाशिंगटन की बिशप, मैरिएन एडगर बुडे का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुनिया भर के यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने यह भाषण वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में डोनाल्ड ट्रंप की 'इनॉगरल प्रेयर सर्विस' के दौरान दिया और राष्ट्रपति से उन लोगों पर 'दया' करने अपील की, जो 'अब डरे हुए हैं', इनमें एलजीबीटीक्यू+ सदस्यों और आप्रवासी परिवार शामिल हैं। मंगलवार को अपने 15 मिनट भाषण दौरान, बुडे ने सीधे ट्रंप को संबोधित किया, जो आगे की पंक्ति में पत्नी मेलानिया के साथ बैठे थे। उन्होंने कहा- "हमारे भगवान के नाम पर, मैं आपसे (ट्रंप) हमारे देश के उन लोगों पर दया करने के लिए कहती हूं जो अब डरे हुए हैं।"

End Of Feed