कौन थी गुरसिमरन कौर, कनाडा के वॉलमार्ट ओवन में पाई गई थी मृत
भारतीय मूल की एक लड़की की कनाडा में बॉडी मिलने का मामला उलझ गया है। अभी कनाडा पुलिस मौत की वजह का खुलासा नहीं कर पाई है। लड़की की लाश एक ओवन में मिली थी। लड़की 3 साल पहले अपनी मां के साथ कनाडा गई थी।
गुरसिमरन कौर 19 वर्षीय भारतीय-कनाडाई लड़की थी।
Gursimran Kaur: कनाडा के हैलिफैक्स भारतीय मूल की लड़की की मौत का मामला उलझता जा रहा है। 19 साल की गुरसिमरन कौर 3 साल पहले अपनी मां के साथ कनाडा गई थी। स्थानीय पुलिस हर एंगल से जांच कर चुकी है। लेकिन अभी कोई सुराग नहीं मिला है। गुरसिमरन कैसे ओवन के अंदर गई, कैसे दर्दनाक मौत हुई? तमाम सवालों के जवाब पुलिस को खोजने हैं। जानकारी के अनुसार, ओवन का आकार इतना बड़ा है कि इसको बाहर से बंद नहीं किया जा सकता। मृतका गुरसिमरन कौर मूल रूप से जालंधर शहर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। गुरसिमरन जिस वॉलमार्ट सुपरस्टोर में काम करती थी, उसी के वॉक-इन ओवन में उसकी जली बॉडी मिली थी। जानकारी के मुताबिक उनके पिता और भाई फिलहाल भारत में रहते हैं और उन्हें कनाडा लाने के प्रयास चल रहे हैं।
वॉलमार्ट स्टोर हुआ बंद, पुलिस कर रही मामले की जांच
संगठन ने एक अपडेट में लिखा कि हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय समय के दौरान गुरसिमरन कौर के परिवार का समर्थन करने के लिए दान दिया है। आपकी दयालुता और उदारता परिवार के लिए ताकत का स्रोत रही है, क्योंकि वे इस त्रासदी से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके योगदान से उन्हें अगले कदम उठाने में मदद मिलेगी और इस दुखद समय में उनके साथ खड़े रहने के लिए हम आपको धन्यवाद। बड़े पैमाने पर बेकरी के लिए जरूरी वॉक-इन ओवन को व्हील रैक पर बैचों में उत्पादों को सुखाने, पकाने या ठीक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अधिकारी कौर की मौत की जांच के हिस्से के रूप में ओवन की पूरी तरह से जांच कर रहे हैं। 19 अक्टूबर को अचानक मौत की रिपोर्ट मिलने के बाद लगभग 9:30 बजे वॉलमार्ट में पहले उत्तरदाताओं को भेजा गया। कैनेडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उस शाम से स्टोर बंद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited