कौन थे ChatGPT पर सवाल उठाने वाले भारतीय मूल के सुचिर बालाजी? कठघरे में खड़ा किया OpenAI की नैतिकता

Who was Suchir Balaji: सुचिर बालाजी ने अपना ग्रेजुएशन ब्रेकली के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से किया। यहां से साल 2021 में उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री ली। स्नातक के दौरान ही इन्होंने एआई पर हुईं प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एआई पर इनके शोध एवं नवाचार ने इनकी अलग पहचान बनाई।

सुचिर बालाजी ने ओपेन एआई पर सवाल उठाए थे।

Who was Suchir Balaji: भारतीय मूल के अमेरिकी शोधकर्ता और OpenAI के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की अमेरिका में मौत हो गई है। वह बीते 26 नवंबर को फ्रांसिस्को स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए। कई मीडिया रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से इस मौत को सुसाइड बताया गया है। 26 साल के इस प्रतिभावान व्हिसलब्लोअर की मौत सुर्खियां बनी हुई हैं। बालाजी की मौत ऐसे समय हुई है जब उन्होंने कुछ महीने पहले ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI की कार्यशैली उसके टूल ChatGPT पर सवाल उठाए।

बीते अक्टूबर महीने में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस ओपेनएआई की नैतिकता पर सवाल खड़े किए। बालाजी की मौत पर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। बालाजी की मौत की खबर से जुड़े एक ट्वीट पर मस्क ने केवल 'हम्म' कहा। उनकी यह टिप्पणी कई तरह के संकेत दे रही है। दरअसल, ओपनएआई की स्थापना 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर की थी। तीन साल बाद विवाद होने पर मस्क इससे अलग हो गए। उन्होंने अपना स्टार्ट-अप xAI शुरू किया। छले महीने मस्क ने ओपनएआई पर एक तरह से मोनोपोली का आरोप लगाया।

कौन थे बालाजी

सुचिर बालाजी ने अपना ग्रेजुएशन ब्रेकली के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से किया। यहां से साल 2021 में उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री ली। स्नातक के दौरान ही इन्होंने एआई पर हुईं प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एआई पर इनके शोध एवं नवाचार ने इनकी अलग पहचान बनाई। खासतौर पर एसीएम आईसीपीसी 2018 के वर्ल्ड फाइनल में सुचिर 31वें स्थान पर आए और 2017 के पैसिफिक नॉर्थवेस्ट रिजिनल एं ब्रेकली प्रोग्रामिंग कंटेस्ट दोनों में पहला स्थान प्राप्त किया। यही नहीं कैगल की एक लॉख डॉलर का पुरस्कार भी जीता। साल 2019 में OpenAI में नौकरी करने से पहले इन्होंने स्केल एआई, हेलिया और क्योरा जैसी नामी टेक कंपनियों के साथ काम किया। इन कंपनियों में काम करते हुए बालाजी ने टेक इंडस्ट्री को अपने योगदान से काफी मजबूत बनाया।

End Of Feed