Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन जिनकी उंगलियों में था जादू, महज 12 साल की उम्र में दी पहली परफॉर्मेंस

Who Was Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है, इस खबर से दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है, उन्होंने बेहद कम उम्र में सफलता की तमाम सीढ़ियां चढ़ ली थीं, यहां जानिए उनके बारे में...

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन (फाइल फोटो)

Tabla Ustad Zakir Hussain Death: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया बता दें कि तबले पर जब उनकी उंगलियां चलती थीं तो सुनने और देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते थे। जाकिर हुसैन के परिवार के अनुसार, हुसैन की मृत्यु इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुई। वह 73 वर्ष के थे। वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे और बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था।

बता दें कि उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था, वो भारत के सबसे प्रसिद्ध तबला वादक थे । ज़ाकिर हुसैन तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे थे।

ज़ाकिर हुसैन को भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में सन् 1988 में पद्मश्री तथा सन् 2002 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था इन्हें 22 मार्च 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

End Of Feed