कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? आ गई चुनाव की तारीख, देखें शेड्यूल

Pakistan Election: कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? इस सवाल का जवाब अगले साल यानी 2024 के फरवरी महीने में मिल जाएगा। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने आठ फरवरी के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाक चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी किया है।

Pakistan Election Commission

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान।

Pakistan Chunav Date And Schedule: पाकिस्तान में आम चुनाव में देरी करा सकने वाले निचली अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने आठ फरवरी के लिए आम चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? सवाल का जवाब अगले साल फरवरी महीने में मिल जाएगा।

ईसीपी जारी किया चुनाव कार्यक्रम

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने उस वक्त चुनाव कार्यक्रम जारी किया, जब उच्चतम न्यायालय ने आम चुनाव के लिए नौकरशाहों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को स्थगित करने वाले लाहौर उच्च न्यायालय (एचएचसी) के निर्णय को खारिज कर दिया गया था।

20 से 22 दिसंबर तक नामांकन

ईसीपी की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करा सकते हैं। नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों के नाम 23 दिसंबर को प्रकाशित किए जाएंगे और उनके दस्तावेजों की जांच 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की जाएगी।

आठ फरवरी को होगा मतदान

नामांकन पत्रों को खारिज या स्वीकार करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी होगी और अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा उम्मीदवारों की अपील पर निर्णय लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी होगी। उम्मीदवारों की संशोधित सूची 11 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। मतदान आठ फरवरी को होगा।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited