कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? आ गई चुनाव की तारीख, देखें शेड्यूल

Pakistan Election: कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? इस सवाल का जवाब अगले साल यानी 2024 के फरवरी महीने में मिल जाएगा। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने आठ फरवरी के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाक चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी किया है।

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान।

Pakistan Chunav Date And Schedule: पाकिस्तान में आम चुनाव में देरी करा सकने वाले निचली अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने आठ फरवरी के लिए आम चुनावों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री? सवाल का जवाब अगले साल फरवरी महीने में मिल जाएगा।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने उस वक्त चुनाव कार्यक्रम जारी किया, जब उच्चतम न्यायालय ने आम चुनाव के लिए नौकरशाहों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को स्थगित करने वाले लाहौर उच्च न्यायालय (एचएचसी) के निर्णय को खारिज कर दिया गया था।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed