इजराइल-हमास के बीच छिड़े युद्ध में क्यों कूदा हिजबुल्लाह? जानें पुरानी दुश्मनी का इतिहास

Israel-Palestine Conflict Update: हिजबुल्लाह ने विवादित क्षेत्र में इजराइली ठिकानों पर गोलाबारी की। मतलब ये कि इजराइल-हमास के बीच छिड़े युद्ध में अब हिजबुल्लाह भी कूद गया है। साल 2006 में इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ खूनी युद्ध लड़ा था। इजराइल और हिजबुल्लाह की दुश्मनी काफी पुरानी है, आपको इसका इतिहास बताते हैं।

इजराइल-हमास युद्ध में अब हिजबुल्लाह की दखल।

Hezbollah vs Israel: इजराइल ये बार-बार कहता रहा है कि लेबनान के आतंकवादी समूह 'हिजबुल्लाह' और सैन्य शाखा वाले इस्लामिक संगठन 'हमास' को ईरान से समर्थन मिलता है। इजराइल-हमास के बीच छिड़े युद्ध में अब हिजबुल्लाह भी कूद गया है। लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने सीरिया में इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के साथ लगती देश की सीमा पर एक विवादित इलाके में इजराइल के तीन ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। आपको इजराइल और हिजबुल्लाह की दुश्मनी का इतिहास बताते हैं।
संबंधित खबरें

हिजबुल्लाह और इजराइल की दुश्मनी का इतिहास

संबंधित खबरें
लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह अब तक इजराइल का दुश्मन बना हुआ है। हालांकि ये दुश्मनी काफी पुरानी है। बात साल 2006 की है, जब हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल ने खूनी जंग लड़ी थी। उस युद्ध में लेबनान में 1200 लोगों की मौत हो गई थी। मरनो वालों की लिस्ट में 160 इजराइली सैनिकों का भी नाम शामिल था। दरअसल इसकी शुरुआत कुछ इस तरह हुई कि इसी साल 2 इजराइली सैनिकों को हिजबुल्लाह ने उठा लिया और उससे बदले में अपने 3 साथियों को रिहा करने की मांग की। इजराइल ने हिजबुल्लाह की इस सौदे को अपनी बेइज्जती माना और उसने लेबनान के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed