Dubai Rain Reason: दुबई में क्यों हुई इतनी बारिश? आर्टिफिशियल रेन को वैज्ञानिकों ने बताया बड़ा कारण

Dubai Rain Reason: दुबई भारी बारिश की मार (Dubai Rain) से जूझ रहा है, वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके लिए साइंस का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया है, कहा कि क्लाउड सीडिंग के लिए दुबई के आसमान में विमान उड़ाए गए जिसकी वजह से दुबई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है।

Dubai Rain Reason

दुबई मे भारी बारिश का क्या कारण है

मुख्य बातें
  1. दुबई में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित
  2. माना जा रहा है कि 'क्लाउड सीडिंग' भारी बारिश का कारण बनी
  3. यूएई अपने घटते, सीमित भूजल को बढ़ाने के लिए 'क्लाउड सीडिंग' का सहारा लेता है

Dubai Rain Reason: दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र किए गए मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार, बारिश सोमवार देर रात से शुरू हुई जिसके बाद लगभग 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण दुबई की सड़कों पर जलभराव हो गया।इसके बाद मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे के आसपास तेज आंधी आई और फिर ये पूरे दिन जारी रही।

इसके साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ, मंगलवार के अंत तक, 24 घंटों में 142 मिलीमीटर से अधिक बारिश ने दुबई में बाढ़ जैसे हालात बना दिये।

'क्लाउड सीडिंग' भारी बारिश का कारण बनी

बहरीन, ओमान, कतर और सऊदी अरब में भी बारिश हुई। हालांकि, पूरे संयुक्त अरब अमीरात में तेज बारिश देखी गई। माना जा रहा है कि 'क्लाउड सीडिंग' भारी बारिश का कारण बनी क्योंकि सरकार ने कृत्रिम बारिश के प्रयास के तहत छोटे विमान तैनात किए थे।

ये भी पढ़ें-दुबई में एक दिन में ही हो गई एक साल जितनी बारिश, एयरपोर्ट भी डूबे, ओमान में 18 की मौत

बारिश से पहले छह या सात 'क्लाउड सीडिंग' उड़ानें भरी गई थीं

कई रिपोर्ट में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के हवाले से कहा गया है कि यूएई अपने घटते, सीमित भूजल को बढ़ाने के लिए 'क्लाउड सीडिंग' का सहारा लेता है।

रिकॉर्ड बारिश से दुबई हवाई अड्डे में भरा पानी

रेगिस्तानी देश संयुक्त अरब अमीरात में मंगलवार को रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतर क्षेत्रों में लोगों को भारी जलभराव का सामना करना पड़ा।भारी बारिश के चलते दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में बाढ़ जैसे हालात बनने से बड़े पैमाने पर उड़ानें प्रभावित हुईं।सरकारी समाचार एजेंसी 'डब्ल्यूएएम' की खबर के मुताबिक, मंगलवार को हुई बारिश एक ऐतिहासिक मौसमी घटना है, जो 1949 में डेटा संग्रह की शुरुआत के बाद से दर्ज की गई सबसे अधिक वर्षा है।

ये भी पढ़ें- राजधानी का मौसम हुआ कूल-कूल, तेज हवाओं और बारिश के चलते इस हफ्ते नहीं बढ़ेगा पारा

'मेट्रो स्टेशन पर लोग सो रहे हैं, हवाई अड्डे पर लोग सो रहे हैं'

एक दंपति ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बुधवार को बताया कि हवाई अड्डे पर स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा, 'आपको टैक्सी नहीं मिल सकती। मेट्रो स्टेशन पर लोग सो रहे हैं। हवाई अड्डे पर लोग सो रहे हैं।'

भारत से दुबई के लिए उड़ानें भारी बारिश से बाधित

दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल दुबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के कारण पानी भरने से भारत से दुबई की उड़ानें काफी हद तक बाधित हो गई हैं।देश के विभिन्न शहरों से दुबई के लिए सप्ताह में 72 उड़ानों का संचालन करने वाली एयर इंडिया ने बुधवार को अपनी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी।एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि दुबई में प्रतिकूल मौसम की वजह से उसे मंगलवार और बुधवार को खाड़ी देश से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।

दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई के लिए 10 उड़ानें रद्द

प्रवक्ता ने कहा, 'हम प्रभावित यात्रियों को अगले कुछ दिनों में फिर से उड़ानों में शामिल कर जल्द-से-जल्द रास्ते पर लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम 16 और 17 तारीख के वैध टिकट वाले यात्रियों को एक बार तारीख बदलने की छूट भी दे रहे हैं।' इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई के लिए 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं जबकि दुबई से राष्ट्रीय राजधानी आने वाली नौ उड़ानें रद्द कर दी गईं। रद्द की गई उड़ानों के बारे में तुरंत ब्योरा नहीं मिल पाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited