Dubai Rain Reason: दुबई में क्यों हुई इतनी बारिश? आर्टिफिशियल रेन को वैज्ञानिकों ने बताया बड़ा कारण

Dubai Rain Reason: दुबई भारी बारिश की मार (Dubai Rain) से जूझ रहा है, वैज्ञानिकों का कहना है कि इसके लिए साइंस का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया है, कहा कि क्लाउड सीडिंग के लिए दुबई के आसमान में विमान उड़ाए गए जिसकी वजह से दुबई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है।

दुबई मे भारी बारिश का क्या कारण है

मुख्य बातें
  1. दुबई में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित
  2. माना जा रहा है कि 'क्लाउड सीडिंग' भारी बारिश का कारण बनी
  3. यूएई अपने घटते, सीमित भूजल को बढ़ाने के लिए 'क्लाउड सीडिंग' का सहारा लेता है

Dubai Rain Reason: दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एकत्र किए गए मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार, बारिश सोमवार देर रात से शुरू हुई जिसके बाद लगभग 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण दुबई की सड़कों पर जलभराव हो गया।इसके बाद मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे के आसपास तेज आंधी आई और फिर ये पूरे दिन जारी रही।

इसके साथ ही भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ, मंगलवार के अंत तक, 24 घंटों में 142 मिलीमीटर से अधिक बारिश ने दुबई में बाढ़ जैसे हालात बना दिये।

'क्लाउड सीडिंग' भारी बारिश का कारण बनी

बहरीन, ओमान, कतर और सऊदी अरब में भी बारिश हुई। हालांकि, पूरे संयुक्त अरब अमीरात में तेज बारिश देखी गई। माना जा रहा है कि 'क्लाउड सीडिंग' भारी बारिश का कारण बनी क्योंकि सरकार ने कृत्रिम बारिश के प्रयास के तहत छोटे विमान तैनात किए थे।

End Of Feed