Gaza Hospital Attack : गाजा अस्पताल पर हमला क्यों करेगा इजरायल? इन सवालों के जवाब हैं जरूरी

Gaza Hospital Attack : गाजा के अस्पताल पर हमले का आरोप हमास ने इजराइल पर लगाया तो इजराइल ने सबूतों के साथ हमास की पोल खोल दी। इजराइल की सेना ने वीडियो जारी किए। इस वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि गाजा सिटी से हमास रॉकेट को इजराइल की तरफ दाग रहा है, और उसी में एक रॉकेट पास ही के अल अहली अस्पताल पर गिर पड़ता है। जिस से 500 लोगों की जान चली जाती है।

Gaza Hospital Attack : गाजा के अस्पताल पर हमला और 500 लोगों की मौत से अरब देश भड़के हुए हैं। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि गाजा के अस्पताल पर गिराए गए अमेरिकी-इजरायली बमों की लपटें जल्द ही इजराइल को भी अपनी चपेट में ले लेंगी। इस युद्ध अपराध के दौरान किसी को भी चुप रहने की इजाजत नहीं है। सऊदी अरब ने कहा है कि गाजा के अस्पताल पर हमला बर्बर है, ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नियमों का उल्लंघन है। इजरायल के अपराध पर डबल स्टैंडर्ड अपनाए जाते हैं।

कतर ने कहा है कि गाजा पर इजराइल के हमलों से पूरे क्षेत्र की शांति प्रभावित होगी, तनाव बढ़ेगा, हिंसा का दायरा भी बढ़ेगा और अस्थिरता आएगी। UAE ने कहा कि गाजा के अस्पताल पर हुए हमले की निंदा करते हैं, अंतरराष्ट्रीय कानूनों, आम लोगों और मानवाधिकार से जुड़ी संधियों के तहत आम लोगों को सुरक्षा की जानी चाहिए।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed