इजराइल ने ईरान के इस्फहान शहर पर ही क्यों किया काउंटर अटैक? जंग से पहले क्या है नेतन्याहू का प्लान

Israel launches strike against Iran: इजराइल के ताजा हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति है और दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई गई है। हालांकि, सबसे मुख्य सवाल यह है कि ईरान ने अपने हमले के लिए इस्फहान शहर को ही क्यों चुना? और ईरान से सीधे भिड़ने से पहले इजराइल कौन सी रणनीति अपना रहा है? आइए जानते हैं...

इजराइल-ईरान संघर्ष

Israel Iran War: इजराइल ने ईरान पर पूरे एक सप्ताह बाद काउंटर अटैक किया है। इजराइली सेना की ओर ईरान के इस्फहान शहर को निशाना बनाया गया है। यहां कई मिसाइलें व ड्रोन अटैक किए गए हैं। बताया गया है कि इस्फ़हान के पूरब और इस्फ़हान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट हुए हैं, जिसके बाद ईरानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई है।

इस ताजा हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है और दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई गई है। हालांकि, सबसे मुख्य सवाल यह है कि ईरान ने अपने हमले के लिए इस्फहान शहर को ही क्यों चुना? और ईरान से सीधे भिड़ने से पहले इजराइल कौन सी रणनीति अपना रहा है? आइए जानते हैं...

तीसरा सबसे आबादी शहर

इजराइल ने ईरान के जिस इस्फहान शहर पर हमला किया है वह तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है और यहां की जनसंख्या करीब 22 लाख है। यह शहर सांस्कृति रूप से भी काफी समृद्ध है और फारसी-इस्लामी वास्तुकला, भव्य बुलेवार्ड, ढके हुए पुलों, महलों, टाइल वाली मस्जिदों और मीनारों के लिए प्रसिद्ध है। इस्फ़हान में कई ऐतिहासिक इमारतें, स्मारक, पेंटिंग और कलाकृतियां भी हैं।

End Of Feed