क्या एक-एक कर युद्ध की ओर बढ़ते जाएंगे देश? इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष से डरी दुनिया; सवालों के घेरे में US का रुख

Israel-Lebanon Conflict: अमेरिका, फ्रांस तथा उनके अन्य सहयोगियों ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर वार्ताओं के लिए 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान किया था, लेकिन इजरायल और हिजबुल्लाह दोनों ने ही इसे अनसूना कर दिया। वहीं, इस युद्ध को लेकर अमेरिका और पश्चिम के रुख को लेकर भी सवाल उढ़ रहे हैं।

इजरायल-लेबनान संघर्ष

मुख्य बातें
  • इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच तनाव जारी।
  • पश्चिम देशों की अपील का नहीं हुआ कोई असर।
  • दोहरे मोर्चे पर युद्ध लड़ रही इजरायली सेना!
Israel-Lebanon Conflict: मध्य पूर्व में जारी दो बड़े संघर्षों ने पूरे विश्व को चिंता में डाल दिया है। इजरायल एक साथ हिजबुल्लाह और हमास के साथ युद्ध में उलझा हुआ है। कई विश्लेषक और नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर शांति नहीं स्थापित हुई तो और देश भी इस संघर्ष में उलझ सकते हैं। यह संकट पूरे मध्य पूर्व को अपनी चपेट में ले सकता है। फिलहाल जो हालात हैं वे ज्यादा उम्मीद नहीं बांधते हैं।

'हिजबुल्लाह के खात्मे तक जारी रहेगी कार्रवाई'

लेबनान में इजरायल के हवाई हमले जारी हैं। हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष में भी इजरायल वहीं भाषा बोल रहा है, जो हमास के साथ लड़ाई में बोलता रहा है। इस बार भी उसका कहना है कि हिजबुल्लाह के खात्मे तक उसकी कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि करीब साल भर के मिलिट्री ऑपरेशन के बाद वह गाजा में हमास को खत्म नहीं कर पाया है।
यहूदी राष्ट्र ने इस बात से इनकार कर दिया कि वह लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह और लेबनानी राजनीतिक दलों के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया है। बता दें अमेरिका और सहयोगी देशों ने 21 दिनों के युद्धविराम की अपील की थी।
End Of Feed