Wikipedia Ban in Pakistan: पाकिस्तान ने 'विकिपीडिया' पर लगाया बैन, ईशनिंदा कंटेंट को लेकर कार्रवाई
Pakistan Blocks Wikipedia: पाकिस्तानी हाई कोर्ट के निर्देश पर पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी ने 48 घंटों के लिए विश्वकोश-वेबसाइट चेतावनी जारी की थी अब ये एक्शन लिया है।
पाकिस्तान में विकीपीडिया बैन
पाकिस्तान ने विकिपीडिया (wikipedia) को अपने देश में ब्लॉक कर दिया है यह एक्शन ईशनिंदा न हटाने पर लिया गया है, बताते हैं कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) की तरफ से विकिपीडिया को पहले ही चेतावनी दी गई थी लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं हुआ तो यह कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (PTA) द्वारा विकिपीडिया की सेवाओं ब्लैकलिस्ट किया गया है।
गौर हो कि विकिपीडिया को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था कि वेबसाइट से 'ईशनिंदा' समझी जाने वाली सामग्री को हटा दिया जाए, लेकिन विकिपीडिया ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया तो आखिर ये कदम उठाना पड़ा।
PTA ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पीटीए ने जो निर्देश दिया था, उसका पालन जानबूझकर विकिपीडिया ने नहीं किया था यही कारण था कि उसे 48 घंटे के लिए बैन कर दिया गया है वहीं यह बैन कब तक हटाया जाएगा इसको लेकर कहा गया है कि कथित गैरकानूनी कंटेंट को हटाने के अधीन विकिपीडिया से बैन हटाने पर पुनर्विचार किया जाएगा।
गौर हो कि विकिपीडिया पर इसी तरह का एक्शन चीन, ईरान, रूस, म्यांमार सऊदी अरब, सीरिया में भी हो चुका है इन देशों ने भी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited