कैलिफोर्निया की और खराब हो सकती है स्थिति, जानें अब क्यों जारी हुआ नया अलर्ट; बिजली आपूर्ति भी बंद

California Wildfires: सदर्न कैलिफोर्निया में रहने वाले लाखों लोगों के लिए जंगल में आग की नई चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान करने वाले अधिकारियों ने कहा कि सबसे बड़ा खतरा लॉस एंजिलिस के उत्तर में अंतर्देशीय क्षेत्रों में है। वहीं, लगभग 90,000 घरों की बिजली गुल है, क्योंकि बिजली कंपनियों ने आग भड़कने की आशंका के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।

कैलिफोर्निया वाइल्डफायर

California Wildfires: कैलिफोर्निया की स्थिति अभी और भी ज्यादा बिगड़ सकती है। सदर्न कैलिफोर्निया में रहने वाले लाखों लोगों के लिए मंगलवार को जंगल में आग की नई चेतावनी जारी की गई और हजारों लोगों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। लॉस एंजिलिस में एक सप्ताह में दो बार जंगल में आग भड़क चुकी है और आसपास के इलाकों में फिर से तेज हवाएं चलने के कारण आग के और भड़कने की आशंका है।

हाई अलर्ट पर कर्मचारी

सूर्योदय से पहले पर्वतीय इलाकों में बहने वाली 'सांता एना' हवाओं के और तेज होने का पूर्वानुमान है जिससे आग के फिर से भड़कने की आशंका है। आग में अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं। लॉस एंजिलिस शहर की अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टिन क्राउली ने बताया कि जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली, विनाशकारी और तेज हवाएं पहले से ही चल रही हैं। सदर्न कैलिफोर्निया का अधिकांश हिस्सा आग से प्रभावित है। सैन डिएगो से लेकर लॉस एंजिलिस के सुदूर उत्तरी भाग तक 482 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्मचारी 'हाई अलर्ट' पर हैं।

आग भड़कने की आशंका

पूर्वानुमान करने वाले अधिकारियों ने कहा कि सबसे बड़ा खतरा लॉस एंजिलिस के उत्तर में अंतर्देशीय क्षेत्रों में है, जिसमें घनी आबादी वाले थाउजेंड ओक्स, नॉर्थरिज और सिमी वैली शामिल हैं जहां 3,00,000 से अधिक लोग रहते हैं। लगभग 90,000 घरों की बिजली गुल है, क्योंकि बिजली कंपनियों ने आग भड़कने की आशंका के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद कर दी है।

End Of Feed