हमास के खिलाफ जंग में क्या इजरायल का साथ छोड़ देगा अमेरिका? विदेश मंत्रालय के बयान के बाद अलग-थलग पड़ सकते हैं नेतन्याहू

Israel Hamas War: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह मानने के पर्याप्त आधार हैं कि गाजा में हमास के खिलाफ अमेरिका हथियारों का इस्तेमाल हुआ और इनके इस्तेमाल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन हुआ होगा। साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हालांकि, उसके इस आंकलन में हमलों की पूरी जानकारी नहीं है।

अमेरिका चाहता है कि रफाह पर बड़ा हमला नहीं करे इजरायल।

Israel Hamas War: गाजा के दक्षिण शहर रफाह पर हमले को लेकर अमेरिका और इजरायल के बीच कड़वाहट दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अमेरिका चाहता है कि रफाह पर इजरायल बड़ा हमला एवं निर्णायक न करे लेकिन उसके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर उसके दबाव और चेतावनी का असर नहीं हो रहा है। नेतन्याहू रफाह पर भीषण हमला करने की बात कह रहे हैं। अब अमेरिका ने इजरायल के हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद नेतन्याहू मुश्किल में पड़ सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उनका समर्थन कम हो सकता है।

बाइडेन प्रशासन ने क्या कहा

शुक्रवार को बाइडेन प्रशासन ने कहा कि इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ जिन अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल किया, इससे हो सकता है कि वहां अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन हुआ हो। हमास के खिलाफ जंग में अपने किसी सहयोगी देश के खिलाफ अमेरिका का यह अब तक का सबसे कड़ा बयान है। अमेरिका के इस बयान के बाद नेतन्याहू सरकार से सवाल पूछे जा सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें जो समर्थन मिला हुआ है, उसमें कमी आ सकती है। यहां तक कि फिलिस्तीन को व्यापक समर्थन देने और इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के लिए अमेरिका का यह बयान एक बड़ा आधार बन सकता है।
End Of Feed