PoK पर भारत के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, नए जरनल मुनीर बोले- अपनी 1-1 इंच जमीन की रक्षा करेगी हमारी सेना

पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को कहा कि अगर उनके देश पर हमला किया जाता है, तो सेना अपनी "मातृभूमि" की रक्षा करेगी और दुश्मन से भी लड़ेगी।

Asim Munir

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जरनल असीम मुनीर

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • रक्षा मंत्री के बयान पर पाकिस्तान की बौखलाहट, पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर का बयान
  • हमारी सेना दुश्मनों से मुकाबले को तैयार, पाक सेना अपनी 1-1 इंच जमीन की रक्षा करेगी- मुनीर
  • भारतीय नेतृत्व ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया-मुनीर

Islamabad: भारत को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) गीदड़भभकियां देता रहता है अब पाकिस्तान का सेना प्रमुख बनते ही जनरल मुनीर (General Syed Asim Munir) ने भारत (India) के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तान के की सेना न सिर्फ अपनी एक-एक इंच जमीन की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं। पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है। हमारी सेना भी चुप नहीं बैठेगी। दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब भी देगी। असीम मुनीर ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख का पद संभालने के बाद शनिवार को पहली बार नियंत्रण रेखा का दौरा किया।

मुनीर ने कही ये बात मुनीर ने राखचिकरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की यात्रा के दौरान शनिवार को कहा, 'मैं इसे स्पष्ट रूप से स्पष्ट कर दूं कि अगर कभी भी युद्ध हम पर थोपा गया तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल हमेशा तैयार हैं, न केवल हमारी मातृभूमि की हर इंच की रक्षा के लिए बल्कि, दुश्मन से लड़ने के लिए भी।' सेना प्रमुख ने कहा, किसी भी गलतफहमी के परिणामस्वरूप दुस्साहस का हमेशा हमारे सशस्त्र बलों की पूरी ताकत से मुकाबला किया है।

ले. जरनल द्विवेदी के बयान से भड़का पाक इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, 'जहां तक भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। जब भी इस तरह के आदेश दिए जाएंगे, हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे।'

अग्निवीरों पर कही ये बात

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते पर उत्तरी सेना के कमांडर द्विवेदी ने कहा, 'सेना हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि संघर्ष विराम की समझ कभी न टूटे क्योंकि यह दोनों देशों के हित में है, लेकिन अगर किसी भी समय टूटा तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।' उन्होंने कहा कि देश में 25 वर्ष से कम आयु के 50 प्रतिशत से अधिक लोग हैं। यदि हम उन्हें अग्निवीरों के रूप में लेते हैं, उन्हें पढ़ाते हैं और उन्हें वापस भेजते हैं, तो हम कुछ को अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों द्वारा लिए जाएंगे और शेष कुछ और करेंगे।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमें पता है कि लॉन्चपैड पर लगभग 160 आतंकवादी बैठे हैं, जिनमें पीर पंजाल के उत्तर में 130 और पीर पंजाल के दक्षिण में 30 हैं। पूरे भीतरी इलाकों में कुल 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited