PoK पर भारत के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, नए जरनल मुनीर बोले- अपनी 1-1 इंच जमीन की रक्षा करेगी हमारी सेना

पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को कहा कि अगर उनके देश पर हमला किया जाता है, तो सेना अपनी "मातृभूमि" की रक्षा करेगी और दुश्मन से भी लड़ेगी।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जरनल असीम मुनीर

मुख्य बातें
  • रक्षा मंत्री के बयान पर पाकिस्तान की बौखलाहट, पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर का बयान
  • हमारी सेना दुश्मनों से मुकाबले को तैयार, पाक सेना अपनी 1-1 इंच जमीन की रक्षा करेगी- मुनीर
  • भारतीय नेतृत्व ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया-मुनीर

Islamabad: भारत को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) गीदड़भभकियां देता रहता है अब पाकिस्तान का सेना प्रमुख बनते ही जनरल मुनीर (General Syed Asim Munir) ने भारत (India) के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि पाकिस्तान के की सेना न सिर्फ अपनी एक-एक इंच जमीन की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं। पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है। हमारी सेना भी चुप नहीं बैठेगी। दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब भी देगी। असीम मुनीर ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख का पद संभालने के बाद शनिवार को पहली बार नियंत्रण रेखा का दौरा किया।

संबंधित खबरें

मुनीर ने कही ये बात मुनीर ने राखचिकरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के अग्रिम पंक्ति के सैनिकों की यात्रा के दौरान शनिवार को कहा, 'मैं इसे स्पष्ट रूप से स्पष्ट कर दूं कि अगर कभी भी युद्ध हम पर थोपा गया तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल हमेशा तैयार हैं, न केवल हमारी मातृभूमि की हर इंच की रक्षा के लिए बल्कि, दुश्मन से लड़ने के लिए भी।' सेना प्रमुख ने कहा, किसी भी गलतफहमी के परिणामस्वरूप दुस्साहस का हमेशा हमारे सशस्त्र बलों की पूरी ताकत से मुकाबला किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed